The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Donald trump will decide within two weeks whether to attack iran or not

ईरान पर हमला करना है या नहीं? डॉनल्ड ट्रंप ने हमले का समय बता दिया

एक अमेरिकी अखबार ने दावा किया कि राष्ट्रपति ट्रंप ईरान पर हमले की योजना को मंजूरी दे चुके हैं और अब बस अंतिम आदेश देना बाकी है. इसी पर अब अमेरिका का बयान आया है.

Advertisement
donald trump white house iran israel america
ईरान पर हमले को लेकर अमेरिका का फैसला जल्द होगा. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
20 जून 2025 (Published: 07:55 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ईरान और इजरायल युद्ध (Iran Israel war) में अमेरिका की भूमिका को लेकर बड़ा संकेत मिला है. वाइट हाउस (White House) ने 19 जून को बताया कि राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) अगले दो हफ्ते के भीतर ये फैसला करेंगे कि अमेरिका सीधे तौर पर इस संघर्ष में शामिल होगा या नहीं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, वाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने राष्ट्रपति ट्रंप का मैसेज शेयर करते हुए कहा, 

इस बात की संभावना है कि ईरान के साथ निकट भविष्य में बातचीत हो सकती है या नहीं भी हो सकती है. इसी आधार पर राष्ट्रपति अगले दो हफ्तों में कोई निर्णय लेंगे. राष्ट्रपति ट्रंप ईरान के साथ कूटनीतिक समाधान के लिए तैयार हैं. लेकिन उनकी असली प्राथमिकता देश को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकना है. किसी भी समझौते के तहत तेहरान द्वारा किए जा रहे यूरेनियम संवर्धन पर रोक लगनी चाहिए और परमाणु हथियार विकसित करने की उनकी क्षमता को खत्म किया जाना चाहिए.

वाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी ने बताया, 

 राष्ट्रपति ट्रंप हमेशा कूटनीतिक समाधान में रुचि रखते हैं. वे शांति के पक्षधर हैं. वह शक्ति के माध्यम से शांति स्थापित करने वाले राष्ट्रपति हैं. अगर कूटनीति का कोई भी अवसर मिलेगा तो राष्ट्रपति ट्रंप उस पर जरूर अमल करेंगे.

इसके आगे लेविट ने ये भी जोड़ा कि अगर ताकत दिखाने की जरूरत पड़ेगी तो राष्ट्रपति ट्रंप उससे भी पीछे नहीं हटेंगे.

यह बयान वॉल स्ट्रीट जर्नल की उस रिपोर्ट के बाद आया है, जिसमें दावा किया गया कि राष्ट्रपति ट्रंप ईरान पर हमले की योजना को मंजूरी दे चुके हैं और अब बस अंतिम आदेश देना बाकी है. रिपोर्ट के मुताबिक अंतिम आदेश देने से पहले ट्रंप यह देखना चाहते हैं कि ईरान अपना परमाणु कार्यक्रम बंद करता है या नहीं.

ये भी पढ़ें - ईरान का दावा, अस्पताल नहीं इस जगह पर गिराई थी मिसाइल

इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष लगातार गहराता जा रहा है. 19 जून को इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हवाई हमला किया, जिसके जवाब में ईरान ने दक्षिणी इजरायल के सोरोका मेडिकल सेंटर को निशाना बनाया. ईरान के इस हमले को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री ने ईरान को इसकी बड़ी कीमत चुकाने की चेतावनी दी है.

वीडियो: ईरान से लड़ाई, डॉनल्ड ट्रंप और अयातुल्लाह पर इजरायल के एंबेसडर क्या बता गए?

Advertisement

Advertisement

()