The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Iron Dome failed Iran fires missiles at Israel defense headquarters Video viral

इजरायल का आयरन डोम फेल, वीडियो में दिखा ईरानी मिसाइल चकमा देकर सैन्य मुख्यालय में जा घुसी

Israel-Iran conflict: ईरान के मिसाइल अटैक के दौरान के एक वीडियो में देखा जा सकता है कि इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम - Iron Dome - ईरान की कुछ मिसाइलों को रोकने में नाकामयाब रहा.

Advertisement
Iron Dome failed Iran fires missiles at Israel defense headquarters Video viral
ईरान ने इजरायल पर 150 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं (फोटो: AP/'X')
pic
अर्पित कटियार
14 जून 2025 (Published: 05:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ईरान के हवाई हमलों के सामने इजरायली डिफेंस सिस्टम ‘आयरन डोम’ फेल होता दिखा (Iron Dome Failed). वो कुछ मिसाइलें नहीं रोक सका. शुक्रवार 13 जून को देर रात इजरायली हमलों का जवाब देते हुए ईरान ने 150 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. इस दौरान इजरायल के डिफेंस हेडक्वार्टर को निशाना बनाया गया. जो आयरन डोम की सबसे बड़ी विफलता मानी जा रही है.

इस हमले के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें तेल अवीव के एक हिस्से पर हमला होते हुए देखा जा सकता है. इस जगह पर इजरायली रक्षा बलों का मुख्यालय भी स्थित है. 29 सेकेंड की एक वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम ईरानी मिसाइलों को रोकने की कोशिश करता है. लेकिन, मिसाइल ‘आयरन डोम’ के ऊपर से होते हुए डिफेंस हेडक्वार्टर पर जा गिरती है.

क्लिप की शुरुआत में तेज आवाज के साथ एयर डिफेंस सिस्टम से एक मिसाइल आसमान की तरफ जाती दिखाई दे रही है. लेकिन इसके कुछ सेकंड्स बाद ही तेज रोशनी के साथ एक मिसाइल इमारत पर आकर गिरती है. कहा जा रहा है कि आयरन डोम इसे रोकने में नाकामयाब रहा.

इजरायल ने 12-13 जून की दरमियानी रात में ईरान पर हमला शुरू किया था. इसे ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ नाम दिया गया. जिसके तहत इजरायल ने 200 से ज्यादा फाइटर जेट्स से ईरान के 100 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया था. इनमें कई परमाणु और सेना के ठिकाने शामिल थे. इस हमले में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख हुसैन सलामी समेत कई बड़े अधिकारी मारे गए. उसी के जवाब में ईरान ने ऑपरेशन ‘ट्रू प्रॉमिस थ्री’ चलाया. इजरायल ने बताया कि तेल अवीव पर हुए ईरानी हमलों में 64 लोग घायल हुए हैं. जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है. 

इजरायली सेना ने बताया कि उसका एयर डिफेंस सिस्टम ईरानी मिसाइलों को रोकने के लिए एक्टिव है. सेना ने कहा कि पिछले एक घंटे में ईरान की तरफ से इजरायल पर दर्जनों मिसाइलें दागी गईं, जिनमें से कुछ को रोक दिया गया. उधर, ईरान के हमलों का जवाब देते हुए इजरायल ने भी हमले शुरू कर दिए हैं. शनिवार, 14 जून को तड़के इजरायल ने ईरान के इस्फहान शहर पर मिसाइल अटैक किया. ईरानी एयरडिफेंस सिस्टम इन हमलों को रोकने की कोशिश कर रहा है.

ये भी पढ़ें: ईरान ने दागीं 150 से अधिक मिसाइलें, 64 लोग घायल, 3 की मौत; अब इजरायल क्या करने जा रहा?

आयरन डोम क्या है?

आयरन डोम, इजरायल का एक ताकतवर एयर डिफेंस सिस्टम है. इजरायल के राफेल डिफेंस सिस्टम और इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज़ ने इसे मिलकर बनाया है. इसमें अमेरिका ने भी तकनीकी और आर्थिक मदद की थी. आयरन डोम को साल 2011 से सर्विस में लाया गया है. इसे खास तौर पर गाजा से दागे जाने वाले रॉकेट्स और आर्टिलरी फायर को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है. ये कम दूरी के रॉकेट को रोकने की क्षमता रखता है.

वीडियो: दुनियादारी: इजरायल ने ईरान की न्यूक्लियर साइट पर किया हमला

Advertisement