The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Iran official says possible Dr...

डॉनल्ड ट्रंप पर होगा ड्रोन हमला? खामेनेई के करीबी के दावे से खलबली

Iran के सुप्रीम लीडर Ali Khamenei के सीनियर एडवाइजर जवाद लारिजानी ने US प्रेसिडेंट Donald Trump पर हमले की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि फ्लोरिडा में ट्रंप के आलीशान घर पर ड्रोन अटैक किया जा सकता है.

Advertisement
Donald Trump, Mar-a-Lago, Palm Beach, Florida, Iran Drone Attack, Death Threat to Donald Trump
ईरान के अधिकारी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पर ड्रोन अटैक की धमकी दी. (PTI)
pic
मौ. जिशान
9 जुलाई 2025 (Published: 12:12 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ईरान के एक सीनियर अधिकारी ने दावा किया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पर ड्रोन अटैक हो सकता है. ईरानी अधिकारी की तरफ से दावा किया गया कि फ्लोरिडा में अपने आलीशान घर मार-ए-लागो में धूप सेंकते हुए ट्रंप ड्रोन हमले का शिकार हो सकते हैं. यह धमकी हाल में ईरान और इजरायल के बीच 12 दिन तक चले युद्ध के बाद आई है. इसमें अमेरिका ने इजरायल का साथ देते हुए ईरान के परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले किए थे.

ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के सीनियर एडवाइजर जवाद लारिजानी ने ईरानी सरकारी टीवी से बात करते हुए कहा,

"ट्रंप ने ऐसा कुछ किया है कि अब वे मार-ए-लागो में धूप नहीं सेंक सकते. जब वे पेट के बल धूप सेंकेंगे, तो एक छोटा ड्रोन उनकी नाभि पर हमला कर सकता है. यह बहुत आसान है."

जवाद लारिजानी के दो भाई ईरान की सबसे ताकतवर राजनीतिक शख्सियतों में से हैं. वहीं, ईरानी धर्मगुरुओं ने मुसलमानों से अपील की है कि वे ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को मार दें, ताकि ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई की जान को खतरा पहुंचाने वालों का बदला लिया जा सके.

Donald Trump Mar-a-Lago Palm Beach Florida AP
फ्लोरिडा के पाम बीच स्थित अपने मार-ए-लागो एस्टेट में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप. (AP)

रिपोर्ट के मुताबिक इस बीच एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म 'ब्लड पैक्ट' ने फंड इकट्ठा करना शुरू किया है, जिसका मकसद उन लोगों से बदला लेना है, जो अली खामेनेई का मजाक उड़ाते हैं या उनकी जान को खतरा पहुंचाते हैं. इस साइट ने अब तक 40 मिलियन डॉलर (लगभग 342 करोड़ रुपये) से ज्यादा इकट्ठा करने का दावा किया है. हालांकि, इस दावे की पुष्टि नहीं की जा सकती है.

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने सरकार को इस अभियान से दूर रहने के लिए कहा है. उनका कहना है कि 'फतवा' सरकार या सुप्रीम लीडर से जुड़ा नहीं है. हालांकि, खामेनेई के प्रतिनिधि की देखरेख में छपने वाले फारसी अखबर 'केहान' ने राष्ट्रपति की बात को खारिज किया है.

ट्रंप पर हत्या की धमकी नई नहीं है. 2020 में उन्होंने ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (IRGC) के जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या कराई थी, जिसके बाद से उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी मिली है. पिछले साल अमेरिकी कानूनी एजेंसी ने कहा था कि IRGC ने ट्रंप की हत्या की साजिश रची थी.

वीडियो: ब्रिक्स देशों पर भड़के ट्रंप, और टैरिफ लगाने की बात कर गए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement