Iran ने Israel पर दागी मिसाइलें, कहा- ये Nasrallah-Haniyeh की मौत का बदला
ईरान ने कहा कि ये हमला उसके गार्ड्स, कमांडर्स और लीडर्स की मौत का बदला है.
Advertisement
पूरे Israel में सायरन सुनाई दे रहे हैं. वजह, Iran ने Israel पर 100 से भी अधिक मिसाइलों से हमला किया है. जान बचाने के लिए इजरायली नागरिकों को बम शेल्टर में जाने को कहा गया है. ईरान ने कहा कि ये हमला उसके गार्ड्स, कमांडर्स और लीडर्स की मौत का बदला है. पूरी ख़बर जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.