The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • instagram influencer archana makwana sgpc action files complaint amritsar

गोल्डन टेंपल में यूट्यूबर ने किया योग... SGPC ने FIR कराई, 3 कर्मचारी भी सस्पेंड

Archana Makwana योग परफॉर्मर हैं वो अपने योग को वीडियोज़ सोशल मीडिया पर डालती रहती है. उन्होंने हरमंदिर साहिब परिसर में योग करते हुए इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड कर दी. फोटो वायरल होने के बाद विवाद हो गया.

Advertisement
instagram influencer archana makwana sgpc action files complaint amritsar
पंजाब के गोल्डन टेंपल में योग करने को लेकर विवाद हो गया. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
22 जून 2024 (Published: 10:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पंजाब के गोल्डन टेंपल में योग करने को लेकर विवाद हो गया. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने गोल्डन टेंपल परिसर में योग किया. जिसके बाद उनकी फोटो वायरल हो गई. फोटो को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने कड़ा एतराज जताया है. कमेटी ने मंदिर परिसर में ड्यूटी करने वाले 3 कर्मचारियों को सस्पेंड करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मामला यूट्यूबर अर्चना मकवाना से जुड़ा है. अर्चना योग परफॉर्मर है वो अपने योग को वीडियोज यूट्यूब और सोशल मीडिया पर डालती रहती हैं. 21 जून को योग दिवस के मौके पर वो अवार्ड लेने दिल्ली आई हुई थी. इस दौरान वो अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब माथा टेकने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने हरमंदिर साहिब परिसर में योग करते हुए इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड कर दी. फोटो वायरल होने के बाद विवाद हो गया.

सिख भावनाओं को पहुंची ठेस

SGPC के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि गोल्डन टेंपल में इस तरह के काम करना सिख मर्यादा के खिलाफ है. उन्होंने कहा-

महिला ने योग किया और प्रार्थना किए बिना स्वर्ण मंदिर से चली गई. कुछ लोग जानबूझ कर इस पावन स्थान की पवित्रता व ऐतिहासिक महत्व को नजरअंदाज कर गलत हरकतें करते हैं. एक लड़की की तरफ से की गई हरकत से सिख भावनाओं व मर्यादा को ठेस पहुंची है. 

CCTV कैमरों की जांच से पता चला कि मकवाना ने सिर्फ 5 सेकेंड के लिए योग किया. इस दौरान तीन सुरक्षाकर्मी वहां ड्यूटी पर थे. जांच के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है, साथ ही उनपर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है.

सोशल मीडिया पर मांगी माफी

SGPC की तरफ से एक्शन के बाद अर्चना ने अपने सोशल मीडिया पर स्टोरी डालकर माफी मांगी है. अर्चना ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए कुछ पोस्ट नहीं किया था. उन्हें जानकारी नहीं थी कि गुरुद्वारा साहिब के अंदर योग करना गलत है. वे सिर्फ सम्मान दे रही थी और किसी को आहत नहीं करना चाहती थी. उन्होंने कहा-

 मैं इस गलती के लिए माफी मांगती हूं. वादा करती हूं कि भविष्य में कभी ऐसा नहीं करूंगी. मेरी माफी को स्वीकार किया जाए. मुझे समझने के लिए धन्यवाद.

ये भी पढ़ें- हिंदुजा ग्रुप के मालिक को जेल की सजा, घर में काम करने वालों का शोषण करने का आरोप

मकवाना ने ये भी कहा कि उन्हें लोगों ने गलत समझा और उन्हें अब धमकियां भी दी जा रही हैं.

वीडियो: काका ने पंजाब में एक्टर-सिंगर्स को गैंगस्टर्स के फोन आने पर क्या खुलासा किया?

Advertisement