The Lallantop
Advertisement

स्मृति के धमाकेदार 66 रन के बावजूद फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई टीम इंडिया

कैसे पलट गया टीम इंडिया का जीता हुआ मैच?

Advertisement
Img The Lallantop
ऑस्ट्रेलिया,इंग्लैंड और भारत की ट्राई सीरीज़ में स्मृति मंधाना सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी. फोटो: BCCI Women Twitter
font-size
Small
Medium
Large
13 फ़रवरी 2020 (Updated: 13 फ़रवरी 2020, 08:34 IST)
Updated: 13 फ़रवरी 2020 08:34 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
स्मृति मंधाना की 37 गेंदों पर शानदार 66 रन की पारी के बावजूद भारत हार गया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 ट्राई सीरीज़ का फाइनल मेज़बान ने 11 रन से अपने नाम कर लिया. इस ट्राई सीरीज़ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा तीसरा देश इंग्लैंड था. फाइनल मैच में क्या हुआ: मेलबर्न में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी की. उन्होंने बल्लेबाज़ बीथ मूनी के 71 रनों की मदद से 155 रन बनाए. भारत के सामने 156 रन का लक्ष्य था. लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए शेफाली वर्मा महज़ 11 रन के स्कोर पर आउट हो गईं. इसके बाद स्मृति मंधाना ने एक छोर थामे रखा और ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल दिया. स्मृति एक छोर पर जमी रहीं और रिचा घोष के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की. उसके बाद स्मृति ने कप्तान हरमनप्रीत के साथ टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया, और यहां भी 50 रनों की अहम साझेदारी की. इसके बाद हारी टीम इंडिया: पारी के 15वें ओवर तक भारतीय टीम मैच में एक तरफा आगे थीं. 14.1 ओवर तक भारत को जीतने के लिए 35 गेंदों में 41 रनों की ज़रूरत थी. जबकि सात विकेट बाकी थे. लेकिन मैच का असली टर्निंग पॉइंट यहीं पर आया. ओवर की दूसरी गेंद पर बाउंड्री पर कैरी ने स्मृति (66 रन) का एक शानदार कैच पकड़ा और टीम इंडिया का मुश्किल वक्त शुरू हो गया. स्मृति ने अपनी पारी में 12 बाउंड्री भी लगाई. इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर(14 रन) भी अगले ही ओवर में आउट हो गईं. उनके बाद भारत ने एक के बाद एक अरुंधति (0), शिखा पांडे (4), राधा यादव (2) और बाकी बल्लेबाज़ों के विकेट गंवा दिए. अंत में आखिरी ओवर में भारतीय टीम लक्ष्य से 11 रन पहले 144 रन के स्कोर पर ऑल-आउट हो गई. स्मृति ने पूरी सीरीज़ में दमदार बल्लेबाज़ी: स्मृति इस पूरी सीरीज़ में शानदार फॉर्म में रहीं, उन्होंने इस सीरीज़ में सबसे ज्यादा 216 रन बनाए. इस सीरीज़ में खेले पांच मैचों में स्मृति का औसत 43 का रहा. इसमें उन्होंने दो अर्धशतक भी जमाए. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्मृति को बल्लेबाज़ी करने में ज्यादा मज़ा आता है. उनका बल्लेबाज़ी औसत 26 का है. लेकिन जब कभी वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरती हैं तो उनका औसत करीब 46.75 का हो जाता है.
U19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के यशस्वी जायसवाल और रवि बिश्नोई के अलावा 3 और खिलाड़ी लिस्ट में हैं

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement