The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • indigo to end partnership with turkish airlines between pakistan turkey relations

PAK को सपोर्ट करने पर तुर्किए को भारत का झटका, इंडिगो ने टर्किश एयरलाइन से संबंध खत्म किए

Indigo ने Turkish Airlines के साथ अपनी साझेदारी खत्म करने का फैसला लिया है. तुर्किए द्वारा पाकिस्तान के समर्थन और भारत विरोधी रुख अपनाए जाने के बाद ये फैसला लिया गया. पूरा मामला क्या है?

Advertisement
indigo turkish airlines partnership end between pakistan turkey relations
भारत और तुर्किए के बीच बढ़ते तनाव के बीच ये फैसला लिया गया (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
31 मई 2025 (Updated: 31 मई 2025, 02:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइन इंडिगो (Indigo) ने तुर्किए एयरलाइंस के साथ अपनी साझेदारी खत्म करने का फैसला लिया है. नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने इसकी जानकारी दी. इंडिगो 31 अगस्त तक तुर्किए एयरलाइंस के साथ अपने ‘लीजिंग समझौते’ को समाप्त कर देगा. भारत और तुर्किए के बीच बढ़ते राजनयिक तनाव के बीच ये फैसला लिया गया (India-Turkey Relations). 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिगो का तुर्किए एयरलाइंस के साथ ये समझौता 31 मई को खत्म होने वाला था. लेकिन यात्रियों को कोई परेशानी न हो, इसलिए एयरलाइन को तीन महीने की आखिरी और एकमात्र मोहलत दी गई है. हालांकि, इंडिगो ने छह महीने की मोहलत मांगी थी, जिसे DGCA ने अस्वीकार कर दिया था. अपने एक बयान में DGCA ने कहा कि इंडिगो को तीन महीने की आखिरी मोहलत दी गई है. आगे कहा गया,

यह मौका एयरलाइन के इस कमिटमेंट के आधार पर दिया गया था कि वे डंप लीज़ को समाप्त कर देंगे और आगे कोई मोहलत नहीं मांगेंगे.

इंडिगो ने पहले तुर्किए एयरलाइंस के साथ अपनी साझेदारी का बचाव किया था और इसे भारतीय यात्रियों के हित में बताया था. लेकिन कंपनी के CEO पीटर एल्बर्स ने शुक्रवार, 30 मई को कहा, 

हम आज भी नियमों का पालन कर रहे हैं और हम आगे भी किसी भी सरकारी नियम का पालन करना जारी रखेंगे.

तुर्किए द्वारा पाकिस्तान के समर्थन और भारत विरोधी रुख अपनाए जाने के बाद ये फैसला लिया गया. इससे पहले तमाम ट्रैवल एजेंसी और ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म्स ने भी भारतीय यात्रियों से तुर्किए की यात्रा न करने की अपील की थी. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान का साथ देने वाले तुर्किए के खिलाफ भारत में लोगों ने खोला मोर्चा, पर्यटन में होगी बड़ी गिरावट

क्या होता है डैम्प लीज़?

वर्तमान में इंडिगो, तुर्किए एयरलाइंस से ‘डैम्प लीज़’ पर दो बोइंग प्लेन (777-300ER) संचालित करता है. जिसका इस्तेमाल वह दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल तक सीधी उड़ानों के लिए करता है. ‘डैम्प लीज़’ का मतलब होता है- प्लेन किराए पर लेना. जहां एयरलाइन किसी दूसरी एयरलाइन से कॉकपिट क्रू (पॉयलेट और को-पॉयलेट) के साथ प्लेन किराए पर लेती है, लेकिन अपने केबिन क्रू (यात्रियों के मदद के लिए स्टॉफ) का इस्तेमाल करती है. 

वीडियो: यात्रियों से भरी फ्लाइट ने मांगी लैंडिंग की इजाजत, पाकिस्तान ने अपना असली चेहरा दिखा दिया

Advertisement