नरसिंह यादव ओलम्पिक से बाहर, चार साल का बैन
रिओ ओलम्पिक से एक बुरी खबर. इंडिया की मेडल की उम्मीद थे नरसिंह यादव.
Advertisement

फोटो - thelallantop
इंडिया का रेस्लर नरसिंह यादव. ओलम्पिक के लिए नाम गया. सुशील कुमार उन्हें कोर्ट ले गए. वहां नरसिंह के फेवर में फ़ैसला हुआ. फिर डोपिंग में पॉजिटिव पाए गए. वहां NADA(National Anti Doping Agency) ने उन्हें बरी किया. ये कहके कि उनके खिलाफ़ साजिश रची गयी है और उन्हें बेनिफिट ऑफ़ डाउट मिलना चाहिए. अब हुआ ये है कि WADA(World Anti Doping Agency) ने उन्हें खेलने से मना कर दिया है. सिर्फ मना ही नहीं किया है, उनपर बैन लगा दिया है. दरअसल WADA के पास CAS(Court of Arbitration for Sports) के आगे जाकर NADA के नरसिंह को खिलाने के फ़ैसले के ख़िलाफ़ एक अपील की थी. NADA ने ये कहकर नरसिंह को ओलम्पिक में जाने दिया था कि उनके खिलाफ़ साज़िश हुई है जिसमें उन्हें ड्रग्स दिए गए थे. इसलिए बेनिफिट ऑफ़ डाउट के तहत उन्हें खेलना चाहिए. WADA इससे सहमत नहीं थी और उसने CAS के सामने NADA के इस फ़ैसले के खिलाफ़ अपील की.
सबसे बड़ा झटका तो ये लगा कि CAS ने न सिर्फ नरसिंह को ओलम्पिक से बाहर किया बल्कि उनपर चार साल का बैन भी लगा दिया. और इसी के साथ इंडिया का रियो ओलम्पिक में मेडल लाने का एक सपना टूट गया.
नरसिंह यादव ने 2015 में लास वेगस में ब्रॉन्ज़ मेडल जीत कर रियो ओलम्पिक में जाने का टिकट पक्का करवा लिया था. लेकिन उनकी राह में पहले कंटक बने थे इंडियन पहलवान सुशील कुमार. सुशील ने नरसिंह को दिल्ली कोर्ट के चक्कर भी लगवाए. लेकिन वहां भी फ़ैसला नरसिंह के ही पक्ष में आया.
