The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Indian Student Brutally Beaten...

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र पर नस्लीय अटैक, 5 लोगों ने बुरी तरह पीटा, चेहरे की कई हड्डियां टूटीं

Indian Student Attacked In Australia: 23 साल के Charanpreet Singh पत्नी के साथ शहर की लाइट डिस्प्ले शो देखने गए थे. इसी दौरान जब उन्होंने अपनी कार पार्क की तभी 5 लोगों ने घेरकर उन पर हमला कर दिया.

Advertisement
Indian Student Brutally Beaten In Australia, Accused Made Racist Comments
पीड़ित छात्र का नाम चरनप्रीत है. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
रिदम कुमार
23 जुलाई 2025 (Published: 02:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र पर नस्लीय हमला हुआ है. छात्र का नाम चरणप्रीत सिंह (Charanpreet Singh) है. हमले के बाद छात्र के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं. छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि झगड़े की शुरुआत पार्किंग विवाद से हुई थी. लेकिन बाद में यह नस्लीय हिंसा में बदल गई. पांच लोगों ने छात्र पर हमला कर दिया. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी आरोपी फरार हैं. हमले का वीडियो भी सामने आया है.

ऑस्ट्रेलिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना साउथ ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में 19 जुलाई को हुई. 23 साल के चरणप्रीत सिंह रात में पत्नी के साथ शहर की लाइट डिस्प्ले शो देखने गए थे. इसी दौरान जब उन्होंने अपनी कार पार्क की तभी 5 लोगों ने घेरकर उन पर हमला कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हमलावर दूसरी कार से आए थे. उन्होंने बिना किसी उकसावे के हमला शुरू कर दिया. उनके हाथ में नुकीले हथियार थे.

हमले के वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावर “F*** off, Indian” जैसी भद्दी नस्लीय टिप्पणी करते हुए चरणप्रीत को बुरी तरह से पीट रहे हैं. हमले के बाद वे मौके से फरार हो गए. चरणप्रीत के सिर में गहरी चोट आई है. उनके चेहरे की कई हड्डियों में भी फ्रैक्चर हुआ है. हमले के बाद काफी समय तक वह मौके पर बेहोश पड़े रहे. बाद में गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

एक ऑस्ट्रेलियाई चैनल से बातचीत में चरणप्रीत ने बताया कि शुरू में पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था. लेकिन बाद में गुंडों ने नस्लभेदी टिप्पणी करते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. फिलहाल हमले में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह 20 साल का है. बाकी आरोपी अब तक फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. उन्हें पकड़ने के लिए लोगों से मदद की अपील की गई है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. 

दूसरी तरफ, साउथ ऑस्ट्रेलिया के प्रीमियर पीटर मालिनॉस्कस ने भारतीय छात्र पर हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा, “कोई भी नस्लीय हमला हमारे राज्य में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह हमारे समाज की सोच के खिलाफ है.”

इस हमले ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोगों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की है. इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई सरकार से सख्त कदम उठाने की अपील की है.

वीडियो: बुमराह पर गाबा में नस्लभेदी टिप्पणी, कॉमेंटेटर ने क्या बोल दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement