The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • indian interference in canada election commission seeks information justin trudeau

कनाडा ने फिर कुछ ऐसा कर दिया कि भारत संग रिश्ते और बिगड़ सकते हैं!

Canada में 2019 और 2021 के दो संघीय चुनाव में दखल देने का आरोप China पर लगा था. अब इस मामले में India का नाम भी जोड़ने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
indian interference in canada election commission seeks information justin trudeau
indian interference in canada election commission seeks information justin trudeau
pic
रवि सुमन
25 जनवरी 2024 (Updated: 25 जनवरी 2024, 03:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कनाडा (Canada) की सरकार ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardip Singh Nijjar) की हत्या के लिए भारत को जिम्मेवार बताया था. तब से भारत और कनाडा के रिश्तों (India Canada Relation) में तनाव बना हुआ है. अब कनाडा ने भारत का नाम एक और आरोप से जोड़ा है. दरअसल एक स्वतंत्र आयोग वहां के चुनावों में कथित विदेशी हस्तक्षेप की जांच कर रहा है. इस आयोग ने अब कनाडा में हुए चुनावों से भारत का नाम जोड़ा है.

आयोग ने ट्रूडो सरकार (Justin Trudeau) से इस बारे में जानकारी मांगी है. उन जानकारियों की मांग की गई है जो चुनावों में भारत के हस्तक्षेप की संभावना की ओर इशारा करते हैं. ये ताजा घटनाक्रम निज्जर हत्याकांड के बाद दोनों देशों के बीच तनाव को और भी बढ़ा सकता है.

चीन पर लगा था आरोप

न्यूज एजेंसी Reuters के मुताबिक, चीन पर कनाडा में 2019 और 2021 में हुए 2 संघीय चुनावों में दखल देने का आरोप लगा था. आरोप लगा था कि चीन ने ट्रूडो को चुनाव जीताने में मदद की थी. हालांकि चीन ने इस आरोप को खारिज कर दिया था. बाद में इसकी जांच के लिए जस्टिन ट्रूडो ने एक स्वतंत्र आयोग बना दिया. 

ये भी पढ़ें: निज्जर पर कुछ ना कर पाया कनाडा तो अब भारत पर लगा दिया ये संगीन इल्जाम

24 जनवरी को इस आयोग ने सरकार से इन चुनावों में भारत के तथाकथित दखल से जुड़े दस्तावेज देने को कहा है. आयोग इस बात की भी जांच करेगा कि इस मामले के बारे में सरकार को जानकारी थी या नहीं. और अगर जानकारी थी तो इसके लिए क्या कदम उठाए गए. खबर लिखे जाने तक इस मामले में कनाडा में मौजूद भारतीय हाई कमीशन या भारत सरकार की ओर से कोई बयान नहीं आया है. 

आयोग ने अपने बयान में कहा,

“आयोग चुनावों में विदेशी हस्तक्षेप का पता लगाएगा. इसे रोकने के लिए सरकार की क्षमता का आकलन भी करेगा और इन मुद्दों पर सिफारिशें देगा.”

आयोग की तरफ से जारी किया गया बयान. (तस्वीर साभार: इंडिया टुडे)

इस आयोग का नेतृत्व जज मैरी-जोसी हॉग कर रही हैं. आयोग कनाडा के मामलों में चीन, रूस और अन्य देशों के हस्तक्षेप के आरोपों की जांच कर रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि 3 मई तक आयोग की तरफ से अंतरिम रिपोर्ट पेश की जाएगी. और इस साल के अंत तक फाइनल रिपोर्ट भी आ जाएगी.

वीडियो: दुनियादारी का 1000वें एपिसोड में इजरायल-हमास, भारत-कनाडा से लेकर पुतिन, नेतन्याहू सब पर बात होगी

Advertisement