The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Indian Australian man admits to kill his wife in court but says did not murder her

'पत्नी को जान से मारा है, लेकिन हत्या नहीं की', भारतीय मूल के शख्स ने ऑस्ट्रेलिया की कोर्ट में ऐसा क्यों कहा?

पत्नी की हत्या का आरोप भारतीय मूल के पति पर लगा. उन पर मुकदमा चलाया जा रहा है. इस बीच पति ने कोर्ट में पत्नी को जान से मारने की बात कबूल ली है. लेकिन कहा है कि उसने हत्या नहीं की है.

Advertisement
Indian Australian man admits to kill his wife in court but says did not murder her
पति ने कोर्ट में पत्नी को जान से मारने की बात कबूली है. (Photo: ITG/File)
pic
सचिन कुमार पांडे
20 जनवरी 2026 (Published: 09:30 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय मूल के एक शख्स ने ऑस्ट्रेलिया की कोर्ट में कबूल किया कि उसने अपनी पत्नी को मारा है. लेकिन कहा कि उसने हत्या नहीं की है. शख्स ने कहा कि वह गैर इरादतन हत्या का जुर्म कबूल करता है. अब अप्रैल में इस मामले में फिर कोर्ट में सुनवाई होगी.

पूरा मामला भारतीय मूल की 36 साल की महिला सुप्रिया ठाकुर की मौत से जुड़ा है. ऑस्टेलियाई मीडिया ABC न्यूज के अनुसार 21 दिसंबर 2025 को वह ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में अपने घर में मृत पाई गई थीं. पुलिस को घरेलू हिंसा से जुड़ी शिकायत पर घर बुलाया गया था. पुलिस ने बताया कि जब वह वहां पहुंचे तो सुप्रिया बेहोशी की हालत में मिली थीं. उन्हें CPR देने की कोशिश की गई, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

पति ने कबूली जान से मारने की बात

हत्या का आरोप सुप्रिया के पति विक्रांत ठाकुर पर लगा. उन पर मुकदमा चलाया जा रहा है. 22 दिसंबर को उनकी कोर्ट में पहली पेशी हुई थी. इसके बाद 14 जनवरी को वह दूसरी बार कोर्ट में पेश हुए. इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी को जान से मारने की बात कबूल ली. रिपोर्ट के मुताबिक पति ने अपने वकील जेम्स मार्कस की सलाह पर यह बात कबूल की. हालांकि विक्रांत ने इस बात से इनकार कर दिया कि उन्होंने पत्नी की हत्या की है.

पति ने कोर्ट में कहा, "मैं गैर इरादतन हत्या का जुर्म कबूल करता हूं, लेकिन हत्या का नहीं". इधर प्रॉसिक्यूटर ने कोर्ट से मामले को 16 हफ्तों के लिए टालने की मांग की थी. उनका कहना था कि वह DNA टेस्ट और पोस्टमार्टम समेत अन्य सबूतों के आने का इंतजार कर रहे हैं. अब 16 अप्रैल को इस पर सुनवाई होगी.

यह भी पढ़ें- नोएडा इंजीनियर मौत: युवराज मेहता की मौत की असली वजह पता चली, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुप्रिया और विक्रांत का एक बेटा भी है. अब उसकी परवरिश के लिए मृतक सुप्रिया के दोस्तों और समुदाय के अन्य लोगों ने एक फंड रेजर कैंपेन शुरू किया गया है. बताया गया है कि GoFundMe नाम के प्लेटफॉर्म में गुमनाम रूप से शुरू किए गए इस फंडरेज़र में उनके बेटे के लिए दान में 11,641 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से ज्यादा जमा हो चुके हैं. GoFundMe पेज में सुप्रिया के बारे में बताया गया है कि वह एक नर्स बनना चाहती थीं. वह लोगों की मदद करना चाहती थीं और अपने बेटे का भविष्य बेहतर बनाना चाहती थीं. 

वीडियो: ऑस्ट्रेलिया में हुए बोंडी बीच हमले के मुख्य आरोपी साजिद अकरम की पूरी कहानी

Advertisement

Advertisement

()