The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Greater Noida engineer death Yuvraj Mehta postmortem report

नोएडा इंजीनियर मौत: युवराज मेहता की मौत की असली वजह पता चली, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई

Greater Noida Car Accident: सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी सरकार ने नोएडा अथॉरिटी के सीईओ एम लोकेश को पद से हटा दिया है. सीएम योगी के निर्देश पर घटना की जांच के लिए 3 सदस्य स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) का भी गठन किया गया है.

Advertisement
Greater Noida Car Accident:
इंजीनियर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (फोटो-इंडिया टुडे)
pic
रितिका
19 जनवरी 2026 (Published: 10:57 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Greater Noida Engineer Death: ग्रेटर नोएडा इंजीनियर मौत मामले में मृतक युवराज मेहता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक युवराज मेहता के फेफड़ों में पानी भर गया था और उनका दम घुट गया था. हार्ट फेल होने से उनकी मौत हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक, मृतक को हाइपोथर्मिया (Hypothermia) और अत्यधिक घबराहट (Panic) की वजह से कार्डियक अरेस्ट आया. 

घने कोहरे की वजह से 16 जनवरी की देर रात मृतक युवराज मेहता की कार नोएडा सेक्टर-150 में एक खाली प्लॉट में गिर गई थी. उस खाली प्लॉट में पानी भरा हुआ था. वे कई घंटों तक ठंडे पानी में फंसे रहे. उन्हें बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. कई घंटों की मशक्कत के बाद उन्हें निकाला गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था जिसकी रिपोर्ट अब सामने आई है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवराज की मौत का कारण फेफड़ों में पानी भरना और हार्ट फेल बताया गया है. इसमें एंटीमार्टम ड्राउनिंग की बात सामने आई है. यानी पानी में डूबने की वजह से हुई मौत. डॉक्टर्स के मुताबिक, कई घंटे तक पानी में डूबे रहने की वजह से युवराज के फेफड़ों में 1 से 2 लीटर पानी भर गया था. ये भी बताया गया है कि युवराज को हाइपोथर्मिया हुआ था. इसमें शरीर का तापमान तेजी से गिरता है. युवक को अत्यधिक घबराहट के कारण कार्डियक अरेस्ट आया था. डॉक्टरों का मानना है कि लगातार तनाव, ठंडा पानी और सांस न ले पाने की वजह से उनकी मौत हुई है.

greater_noida_accident_car
पोस्टमार्टम रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: 'वो इशारा करता रहा, पानी में नहीं उतरी रेस्क्यू टीम', नोएडा में पिता के सामने डूबकर जवान बेटे की मौत

सीएम योगी का एक्शन

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी सरकार ने नोएडा अथॉरिटी के सीईओ एम लोकेश को पद से हटा दिया है. सीएम योगी के निर्देश पर घटना की जांच के लिए 3 सदस्य स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) का भी गठन किया गया है. इसमें ADG जोन मेरठ, मंडलायुक्त मेरठ और चीफ इंजीनियर PWD शामिल हैं. पूरे मामले की जांच कर SIT 5 दिन में रिपोर्ट सीएम योगी को देगी.

वीडियो: Porsche और Defender जैसी महंगी गाड़ियों से चलने वाले सतुआ बाबा कौन हैं?

Advertisement

Advertisement

()