''सरवाइवल ऑफ द फिटेस्ट'' का सिद्धांत कहता है कि जो सबसे फिट होगा, उसी का वजूदबाकी रहेगा. लेकिन ऑक्सफैम इंडिया की रिपोर्ट - Survival of the Richest: The IndiaSupplement कहती है कि सरवाइवल में आगे ''फिट'' नहीं, ''रिच'' हैं. माने पैसे वाले.और ये सिर्फ सरवाइव नहीं कर रहे, इनके चलते जो रिच नहीं हैं, वो पिसे जा रहे हैं.भारत में अमीरों के अमीर होने और गरीबों के और गरीब होते जाने की बात इसी रिपोर्टमें कही गई है.