The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • In Gurgaon, Women Gang raped In Moving Car Again

8 घंटे तक कार में किया औरत का गैंग रेप, पूरी कहानी जानकर रोएं खड़े हो जाते हैं

80 किलोमीटर गाड़ी चली, 3 राज्यों को पार किया. किसी को भनक तक नहीं लगी.

Advertisement
Img The Lallantop
symbolic image
pic
भारती
20 जून 2017 (Updated: 20 जून 2017, 01:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
19 जून यानी कल फिर से एक औरत आदमियों की हवस का शिकार बनी है. औरत को पहले अगवा किया जाता है, फिर घंटों गैंगरेप करने के बाद मरने के लिए रास्ते पर फेंक दिया जाता है.  
गुडगांव में फिर एक औरत के साथ चलती कार में गैंगरेप हुआ है. ये रेप पूरे 8 घंटे तक चलता रहा. पीड़िता के बयान के मुताबिक सोमवार की शाम तीन आदमियों ने सोहना से उसे जबरदस्ती उठाया. फिर चलती कार में घंटों उसके साथ गैंगरेप किया. गैंगरेप करने के बाद आरोपियों ने लड़की को कासना के यथार्थ हॉस्पिटल के पास फेंक दिया. कासना ग्रेटर नोएडा एरिया में पड़ता है. तीनों आरोपी मारुति स्विफ्ट से थे. अाज सुबह एक औरत ने पीड़िता को सड़क पर देख पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल भेजा. इस मामले की रिपोर्ट हो चुकी है और आरोपियों को खोजा जा रहा है. वैसे पीड़िता राजस्थान की भरतपुर की रहने वाली है. 8 साल पहले सोहना में उसकी शादी हुई थी. लेकिन पति से अनबन होने के कारण वो सोहना के ही एक गांव में अलग रहती है. पीड़िता के तीन बच्चे भी हैं जो उसके पति के साथ रहते हैं. एक तरफ हरियाणा में लड़कियों की संख्या बढ़ने पर खुशी मनाई जा रही है. ये दावा किया जा रहा है कि लड़कियों को लेकर वहां के लोगों की सोच बदल रही है. लेकिन हाल-फिलहाल हुए रेप की खबरों ने ये साबित किया है कि नंबर में भले हरियाणा सुधर रहा है. लेकिन लड़कियां वहां बिल्कुल सेफ नहीं हैं. हाल ही में गुडगांव में कई वीभत्स रेप को अंजाम दिया गया है. कई केस में आरोपियों ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी थी.

गुडगांव में पिछले कुछ दिनों में हुई रेप की घटनाएं

# 29 मई को हुई गैंगरेप में पीड़िता के पति की पड़ोसियों से लड़ाई हुई थी. जिसके बाद वो पड़ोसियों के डर से अपनी 9 महीने की बच्ची को लेकर मायके जाने के लिए निकली. मायके जाने के लिए औरत पहले एक ट्रक में सवार हुई. जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू की. बचने के लिए वो ट्रक से उतर गई और आगे जाने के लिए फिर से गाड़ी का इंतजार करने लगी. कुछ ही देर में एक ऑटो रिक्शा उसके पास आकर रुका. वो औरत ऑटो में बैठ गई. ऑटो में पहले से मौजूद 2 शख्स और ड्राइवर ने उसके साथ गैंगरेप किया. जिसके बाद औरत की 9 महीने की बच्ची ने रोना शुरू किया.  तो आरोपियों ने हवस की सनक में उसे नवजात का गला दबा ऑटो से बाहर फेंक दिया था. चार घंटे तक उस औरत के साथ गैंगरेप करने के बाद आरोपियों ने उसे सड़क पर छोड़ दिया. उस बुरी हालत में पीड़िता जैसे-तैसे उस जगह पर पहुंची. जहां उनलोगों ने उसकी बच्ची को फेंका था. बच्ची तो उसे मिली लेकिन मरी हुई. पीड़िता ने अपनी मरी हुई बच्ची को गोद में लिए मेट्रो के जरिए एम्स पहुंची. इस आस में की शायद उसकी बच्ची बच जाए. लेकिन यहां के डॉक्टरों ने बच्ची का मरा बताया. जिसके बाद तीन महीने की बच्ची की लाश गोद में लिए वो वापस गुडगांव लौट गई थी. # पिछले महीने गुडगांव में ही नार्थ ईस्ट की एक औरत के साथ रेप हुआ था. गुडगांव के सेक्टर-17 सुखराली में पीजी में रहने वाली पीड़िता सिक्किम की रहने वाली थी. 12 मई की रात वो अपने एक दोस्त के साथ कनॉट प्लेस घूमने गई थी. देर रात वो अपने दोस्त के साथ सुखराली वापस आई. उसके दोस्त ने उसे पीजी से थोड़ी दूर छोड़ा दिया. वो जैसे ही पीजी के लिए मुड़ी एक कार उसके पास आकर रूकी. कार में बैठे लड़कों ने उसे जबर्दस्ती कार में बिठाया और फिर बारी-बारी से उसके साथ रेप किया. उस मामले में भी केस दर्ज हुआ है. #  हाल ही में इंश्योरेंस कंपनी की महिला कर्मचारी के साथ सोहना के ट्रांसपोर्टर ने रेप किया था. स्कूल में नौकरी दिलाने की बात कह औरत को पहले इंटरव्यू के लिए बुलाया फिर कार में उसके साथ रेप किया. पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज हुआ था. # 9 जून को गुडगांव में एक और रेप का मामला दर्ज हुआ था. जिसमें आरोपी ने मां-बेटी दोनों के साथ रेप किया था. पीड़िता अपनी 15 साल की बेटी और 11 साल के बेटे के साथ विष्णु गार्डेन इलाके में रहती है. पीड़िता आरोपी से राजेंद्र पार्क मार्केट में मिली थी. जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई. आरोपी एक दिन उसके घर मिलने आया और उसके साथ जबर्दस्ती रेप किया. रेप की वीडियो भी बनाई. उस वीडियो के नाम पर औरत और उसकी बेटी से रेप करता रहा. बाद में पीड़िता की कंप्लेन पर मामला दर्ज हुआ औऱ आरोपी पकड़ा गया.
ये भी पढ़ें:

जेवर गैंगरेप : चारों महिलाओं ने खुद को मारने की कोशिश की और कहा, 'इसके सिवा क्या करें?'

3 लड़कियों ने एक लड़के का लगातार रेप किया, नग्न कर खेत में छोड़ा

जेवर गैंगरेप के बाद ये लगने लगा है कि यूपी में भाजपा सरकार बननी चाहिए

देश के इस टॉप कॉलेज में लड़कियां बस इसलिए नहीं जातीं, कि कहीं रेप न हो जाए

Advertisement