The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Huma Qureshi blasts a cinema website for linking his name with Salman Khans's brother Sohail khan

सलमान के भाई के साथ नाम जोड़ने वाली वेब साइट की हुमा कुरैशी ने वाट लगा दी

कपिल शर्मा ने जब ट्विटर पर गालियां लिखी थीं, तब भी इसी वेबसाइट को टैग किया था.

Advertisement
Img The Lallantop
हुमा कुरैशी आने वाले दिनों में नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'लीला' में दिखाई देने वाली हैं.
pic
श्वेतांक
14 मई 2019 (Updated: 14 मई 2019, 09:01 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' रिलीज़ हो गई है. जनता फिल्म को थिएटर्स में टिकट खरीदकर देखने जा रही है. लेकिन प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपने इंडस्ट्री वाले दोस्तों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखवाई थी. कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ यहां फिल्म देखने पहुंचे. उन्हें देखने, तस्वीरें खींचने और इंटरव्यू लेने के लिए कई मीडियावाले भी पहुंचे. लेकिन यहां से एक ऐसा बखेड़ा खड़ा हुआ, जो सोशल मीडिया तक पहुंच गया. फिल्म देखने के लिए सोहैल खान अपनी पत्नी सीमा खान के साथ पहुंचे थे. वहीं 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'डेढ़ इश्किया' जैसी फिल्मों में अपने काम का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी वहां पहुंची थीं.
स्क्रीनिंग के कुछ ही देर बार सोशल मीडिया पर हुमा एक सिनेमा वेबसाइट को झाड़ दिया. हुआ ये कि स्पॉटबॉय नाम के एक वेब पोर्टल ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि फिल्म की स्क्रीनिंग पर सोहैल और उनकी पत्नी सीमा ने सोहैल की एक्स गर्लफ्रेंड को इग्नोर कर दिया. हुमा ने ये ट्वीट देखा और इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने स्पॉटबॉय को कोट करते हुए लिखा-
''मैंने तुम्हारे घटिया पोर्टल को इंटरव्यू देने से मना कर दिया, तो तुम ऐसी घटिया चीज़ें लिखोगे. लानत है तुमपे. इस तरह की चीज़ों से मेरी रेप्युटेशन खराब करने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई.''
huma qureshi
''तुम्हें हम सब से माफी मांगनी होगी. तुममें को कोई नैतिकता और शिष्टाचार नहीं बचा रहा है. इसलिए एक्टर्स तुम जैसे बेवकूफों को इग्नोर करते हैं. तुम्हें लगता है, हम तुमसे डरते हैं. बिलकुल नहीं. ''
huma qureshi 2

2016 में भी हुमा कुरैशी का नाम सोहैल खान के साथ जोड़ा जा रहा था. तब हुमा ने इस बारे में कहा था-
''वो लोग (मीडिया) मेरी लाइफ की सच्चाई जानने से पहले ही वो ऐसी स्टोरीज़ लिख देते हैं. ये चीज़ दुखी करती है. मैं आपको बताती हूं कि वो लोग क्यों करते हैं. ताकि मेरे काम और मेहनत से लोगों का ध्यान भटका सकें. वो ये दिखाना चाहते हैं कि मैंने अब तक जो भी अचीव किया है, वो किसी ऐसे आदमी से मेरे करीबीयत की वजह से किया है, जो एक प्रभावशाली खानदान से आता है और खुद भी काफी प्रभावशाली है. ये बहुत असम्मानभरा है.''
उन दिनों अरबाज़ खान के साथ-साथ सोहैल खान की शादी भी मुश्किलों से गुज़र रही थी. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया गया कि इसकी वजह हुमा और सोहैल नज़दीकी है. इस बारे में हुमा ने एक इंटरव्यू में बताया था-
''जब भी ऐसी कोई फालतू और भद्दी चीज़ आती है, मैं खुद सोशल मीडिया पर इसका जवाब देती हूं. किसी ऐसे आदमी के साथ मेरा नाम जोड़ना, जिसे मैं भाई मानती हूं, मुझे लगता है ये कुछ ज़्यादा ही हो गया. ये बहुत ही निराशाजनक है.''
सीसीएल मैच के दौरान सोहैल के साथ हुमा कुरैशी. पहले वो सोहैल की टीम 'मुंबई हीरोज़' की ब्रांड एम्बैसेडर थीं.
सीसीएल मैच के दौरान सोहैल के साथ हुमा कुरैशी. पहले वो सोहैल की टीम 'मुंबई हीरोज़' की ब्रांड एम्बैसेडर थीं.

इस खबर के साथ एक इंट्रस्टिंग फैक्ट ये भी जुड़ा है कि इसी वेब पोर्टल को टैग कर कपिल शर्मा ने भी गालियों वाला ट्वीट किया था. जो बाद में उन्हें हटाना पड़ा था.
हुमा कुरैशी फिलहाल अपनी नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'लीला' के आने का इंतज़ार कर रही हैं. दीपा मेहता डायरेक्टेड ये सीरीज़ 2017 में आई प्रयाग अकबर की इसी नाम की किताब पर बेस्ड है. इस सीरीज़ में टोटल छह एपिसोड होंगे, जिन्हें 14 जून, 2019 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकेगा. सोहैल खान ने 2016 में नवुजद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म 'फ्रीकी अली' डायरेक्ट की थी.


वीडियो देखें: ऋतिक रोशन ने अपनी फिल्म 'सुपर 30' की रिलीज़ डेट आगे क्यों खिसका दी है?

Advertisement