अक्षय कुमार से हार जाने पर ऋतिक रोशन ने दिल जीतने वाली बात कही है
ट्विटर पर लोग 'वाह-वाह' कर रहे हैं. ऋतिक ने बात ही ऐसी कह दी है.

ऋतिक रोशन ने हाल ही में एक ट्वीट किया. लिखा- 'मैं इतना अच्छा कैसे होता अगर मेरे पास मुझसे बेहतर दोस्त न होते'. लेकिन ये लिखा क्यों? किसके लिए? अपने ट्वीट के साथ ऋतिक ने एक रिपोर्ट भी शेयर की थी. उस रिपोर्ट में दोनों एक्टर्स की फिल्मों के कलेक्शन के बारे में बताया गया था. और लिखा था कि 'अक्षय ने ऋतिक को पछाड़ दिया'.
ऋतिक का ट्वीट:
ऋतिक का ये ट्वीट अक्षय कुमार, शाहिद कपूर और विकी कौशल की तारीफ में ही था. इस साल अक्षय की तीन फिल्में आ चुकी हैं और चौथी आने वाली है. वहीं ऋतिक की दो फिल्में रिलीज हुई हैं. कितनी कमाई की? वो भी जान लीजिए. अक्षय की फिल्म 'केसरी' ने 154 करोड़ रुपये, 'मिशन मंगल' ने 197 करोड़ रुपये और 'हाउसफुल 4' ने करीब 205 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. चौथी फिल्म 'गुड न्यूज' 27 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. तो अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल उनकी फिल्में 1000 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंच सकती हैं.How good would I be if I didn’t have friends who were better than me . 👏 https://t.co/jtudAQbAjO
— Hrithik Roshan (@iHrithik) December 3, 2019

फिल्म 'गुडन्यूज' में अक्षय कुमार के अलावा करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत भी नजर आएंगे.
वहीं, ऋतिक की 'सुपर 30' ने 141.80 करोड़ रुपये और 'वॉर' ने लगभग 288 करोड़ रुपये कमाए हैं. बॉक्सऑफिसइंडिया.कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'हाउसफुल 4' ने मुंबई में टॉप ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में 12वें नंबर पर है. फिल्म ने मुंबई में 79.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. 'वॉर' ने महज 77.42 करोड़ रुपये कमाए हैं. खैर, इस ट्वीट के बाद ऋतिक के फैन्स उनकी तारीफ कर रहे हैं. ऋतिक और अक्षय बतौर एक्टर कंपटीटर होने के अलावा पड़ोसी भी हैं. दोनों जुहू में रहते हैं. और एक-दूसरे को ये बात याद भी दिलाते रहते हैं कि वो पड़ोसी हैं. इसी बात पर ऋतिक की बर्थडे वाला ट्वीट देख लीजिए.
Even though you're already blessed with the best...best family, friends, neighbors 😜 This year wishing you better than the best! Happy birthday @iHrithik
:) — Akshay Kumar (@akshaykumar) January 10, 2018
बॉलीवुड में हमने अजीब-अजीब सी लडाइयां देखी हैं. ऐसे लोग हैं जो फिल्म की कमाई, दूसरी की फिल्म की तारीफ़ सुन ट्विटर पर ही गंदे वाले झगड़े कर बैठते हैं. ऐसे में ये प्यारा सा जेस्चर है. तारीफ तो हर हाल में बनती ही है.
Video : शाहरुख खान की आने वाली एक्शन-कॉमेडी मूवी की बेसिक जानकारी ले लो!