The Lallantop
Advertisement

अडानी के तीन दिन में 3 लाख करोड़ कैसे घटे? अमीरों की लिस्ट में 3 से 11 पर एक दिन में कैसे खिसके?

इस पूरे महीने गौतम अडानी की संपत्ति 36 अरब डॉलर यानी करीब 2.94 लाख करोड़ रुपये घट चुकी है.

Advertisement
1 फ़रवरी 2023
Updated: 1 फ़रवरी 2023 10:03 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका की फॉरेंसिक इन्वेस्टमेंट रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद अडानी समूह की कंपनियों में फ्री फॉल जारी है. रिपोर्ट के चलते अडानी समूह के मुखिया गौतम अडानी की संपत्ति में भी भारी गिरावट आ चुकी है. आर्थिक जगत पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म्स के मुताबिक जनवरी की शुरुआत से ही गौतम अडानी की संपत्ति में गिरावट हो रही थी. लेकिन पिछले तीन-चार दिनों में ये गिरावट नाटकीय रूप से बढ़ी है. रिपोर्टों के मुताबिक इस पूरे महीने गौतम अडानी की संपत्ति 36 अरब डॉलर यानी करीब 2.94 लाख करोड़ रुपये घट चुकी है. इनमें से करीब 2.78 लाख करोड़ का नुकसान बीते तीन दिनों में देखने को मिला. नतीजा ये हुआ कि इससे काफी समय तक दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी रहे गौतम अडानी अब दुनिया के 10 सबसे अमीर अरबपतियों की लिस्ट से भी बाहर हो चुके हैं.

thumbnail

Advertisement

Advertisement