The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Hong kong bans mdh and everest spices sales in country alleged them for high pesticide levels

इस देश में Everest के साथ MDH के मसालों पर भी बैन, सर्वे के बाद लिया फैसला

Singapore के बाद अब Hong Kong ने भी दो मशहूर भारतीय मसाला ब्रैंड्स की बिक्री पर बैन लगाया है. बताया गया कि इन मसालों से कैंसर होने की खतरा है.

Advertisement
Indian spice brands ban in hong kong
हॉन्ग-कॉन्ग ने भारतीय मसालों की बिक्री पर बैन लगाया. (Image: आजतक)
pic
आर्यन मिश्रा
22 अप्रैल 2024 (Updated: 23 अप्रैल 2024, 10:54 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हांग कांग (Hong Kong) ने भारत के दो मशहूर मसाला ब्रैंड पर बैन लगा दिया है, एवरेस्ट और एमडीएच (Honk Kong bans Everest-MDH). आरोप है कि इन मसालों में 'कीटनाशक' मिले हुए हैं जिनसे कैंसर होने का खतरा है. पिछले हफ्ते सिंगापुर ने Everest के फिश करी मसाला को अपने बाजार से वापस लेने का निर्देश दिया था.

अब Everest-MDH पर बैन

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक हांग कांग सरकार के एक विभाग दी सेंटर फॉर फूड सेफ्टी (CFS) ने भारतीय मसालों पर एक रूटीन सर्वे किया था. 5 अप्रैल को उन्होंने सर्वे में भारतीय ब्रैंड MDH के मद्रास करी पाउडर, सांभर मसाला पाउडर और करी पाउडर में एथिलीन ऑक्साइड मिलने की बात कही थी. अब CFS ने इन मसालों की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने बताया,

‘CFS ने ’सिम शा त्सुई' स्थित तीन रिटेल आउटलेट्स से MDH मसालों के सैंपल जमा किए थे. जिसके बाद फूड सर्विलांस प्रोग्राम के तहत रूटीन टेस्ट किए गए. टेस्ट के नतीजों में मसालों में कीटनाशक, एथिलीन ऑक्साइड पाया गया है. CFS ने विक्रेताओं को इसके बारे में आगाह किया है. और उन्हें इसकी बिक्री पर रोक लगाने के लिए भी कहा है. और विक्रेताओं को दुकानों से भी इन प्रोडक्ट्स को हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं.'

सिंगापुर वाले आदेश में भी एवरेस्ट के ‘फिश करी मसाले’ में भी कीटनाशक मिले होने की बात सामने आई है. बताया गया कि कंपनी के मसाले में एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा तय सीमा से अधिक पाई गई है. कैंसर पर रिसर्च करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था 'इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर' ने इस कीटनाशक को कैंसरजनक पदार्थ की श्रेणी में रखा है. उनका कहना है कि इस कीटनाशक से ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें: हांगकांग ने Everest, MDH मसालों को बैन किया था, अब भारत में ये एक्शन होने जा रहा है

साल 2023 में अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने भी एवरेस्ट के फूड प्रोडक्ट्स को सैल्मोनेला के लिए पॉजिटिव पाया था. सैल्मोनेला एक बैक्टीरिया होता है जिसके शरीर में पहुंचने से डायरिया, बुखार जैसी दिक्कतें हो सकती हैं.

वीडियो: वायनाड से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं CPI नेता एनी राजा ने क्या बताया?

Advertisement

Advertisement

()