भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर भारतीय जनता पार्टीहमलावर है. पार्टी एक ओर जहां कांग्रेस की विचारधारा को लेकर हमलावर है तो वहींशुक्रवार को बीजेपी ने टीशर्ट के दाम को लेकर फेसबुक पोस्ट कर दी. अब राहुल गांधीके टीशर्ट के मुद्दे पर अब गृह मंत्री अमित शाह ने भी टिप्पणी की है. राजस्थान मेंएक कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री ने कहा- अभी-अभी राहुल बाबा, भारत जोड़ो यात्रालेकर निकले हैं. राहुल बाबा विदेशी टी-शर्ट पहनकर भारत जोड़ने निकले हैं. इसके साथही गृहमंत्री अमित शाह ने मुस्लिम चरमपंथियों द्वारा उदयपुर में की गयी टेलरकन्हैया लाल की हत्या और करौली हिंसा को लेकर भी राज्य सरकार पर निशाना साधा है.