हिंदू युवा वाहिनी. कट्टर हिंदू संगठन माना जाता है. सांप्रदायिकता से जुड़ी कईअप्रिय घटनाओं में हिंदू युवा वाहिनी का नाम आ चुका है. संगठन पर एक और कांड करनेका आरोप लगा है. मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) काबताया जा रहा है. आरोप है कि यहां हिंदू युवा वाहिनी ने अदालत में घुसकर वहां एककोर्ट मैरिज रोक दी. देखें वीडियो.