भारत को हिंदू राष्ट्र 'बनाने' के लिए आनंद स्वरूप ने पढ़ी हनुमान चालीसा, कहा- 'उत्तराखंड में गैर-हिंदू ना आएं'
मीडिया से बातचीत में आनंद स्वरूप ने बताया कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए ही उनके द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया है. आनंद स्वरूप का नाम अक्सर विवादों में आता रहता है. पिछले साल हरिद्वार में हुए धर्म संसद नाम के कार्यकम के संयोजक भी आनंद स्वरूप ही थे
आयूष कुमार
31 मई 2022 (Updated: 31 मई 2022, 17:47 IST)