हरियाणा (Haryana) में पानीपत (Panipat) के एक प्राइवेट स्कूल (Private School) मेंटीचर और प्रिंसिपल (Principal) पर बच्चे को बुरी तरह मारने का आरोप लगा है. आरोप हैकि छठवीं क्लास के एक बच्चे के साथ इस कदर मारपीट की गई कि बच्चे का दांत टूट गयाऔर उसे चोट भी आई है. बच्चा कथित तौर पर स्कूल में पहली क्लास की छात्रा के हाथोंमें लगी मेहंदी देख रहा था, जिसके चलते उसकी पिटाई की गई. मामले की शिकायत मिलने परपुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. देखें वीडियो.