1 जुलाई 2016 (Updated: 1 जुलाई 2016, 05:44 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
ओह माय गॉड ! अगर कोई दो मिर्च जला दे तो खांसते-खांसते बुरा हाल हो जाता है और मैं तो उस वक्त ही सांस नहीं ले पाता जब घर में अम्मी जी, सब्जी में तड़का लगाती हैं और उस दौरान मिर्च जल जाती हैं, लेकिन एक महिला है जो रोजाना मिर्च जला रही है. लिटरली नाक में दम कर दिया है. वो भी कोई एक या दो मिर्च नहीं, बल्कि आधा किलो. सोच रहा हूं लोग सांस कैसे ले पा रहे होंगे. मिर्च भी महिला सिर्फ इसलिए जला रही है ताकि उसकी परेशानी को सुना जा सके. महिला के कहना कि उसके घर के पास चल रही फैक्ट्री बंद हो जाए, क्योंकि उसके घर में फैक्ट्री की वजह से दरार आ गई हैं और उसमें चलने वाली मशीनों की वजह से वो रात को सो नहीं पाती.
हरियाणा के रेवाड़ी का मामला है. वहां एक बुजुर्ग महिला है जावित्री देवी. अपने घर के बाहर रोजाना आधा किलो मिर्च जलाती है. आस-पड़ोस के लोग खांस-खांस के परेशान हैं. लोगों ने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस भी अजीब दुविधा में आ गई कि क्या करे ? दो पुलिसकर्मी महिला के घर पहुंच गए. मिर्चे जलाने की वजह पूछी. जावित्री ने बताया कि उसके घर के पास एक लोटे बनाने वाली फैक्ट्री है. उस फैक्ट्री की वजह से वो परेशान है, जिसके खिलाफ उसने कई बार शिकायत की. मगर सुनवाई नहीं हुई.
इतना ही नहीं महिला ने कहा- वो लोगों से बदला ले रही है. फैक्ट्री में लगातार मशीनें चलती हैं, इस वजह से उसके घर में दरार आ गई हैं. इन मशीनों की वजह से वो घर में रात को सो नहीं पाती है. पुलिस ने मिर्चे न जलाने की मिन्नत की तो महिला ने भी कह दिया. फैक्ट्री बंद करा दो. अगर फैक्ट्री बंद नहीं हो सकती तो वो भी मिर्च जलाना बंद नहीं कर सकती.
जावित्री देवी अपने घर में अकेली रहती हैं. उनका दूसरा विवाह हुआ था, लेकिन पति की मौत हो चुकी है. जावित्री का कहना है पूरा मोहल्ला नफरत करता है क्योंकि वो अकेली है और पड़ोसी उसका घर हडपना चाहते हैं. उसने प्रदूषण विभाग तक में फैक्ट्री के खिलाफ शिकायत की. लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की. अब मिर्च जल रहीं हैं तो सबको परेशानी है.