The Lallantop
  • Home
  • News
  • Haryana Lok Sabha Election Results 2024 Live Updates Vote counting Channi Jalandhar BJP Congress INDIA bloc Amrinder Singh RajaManohar Lal Khattar Liveblog

Haryana and Punjab Election Results Live Updates : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी जालंधर से जीत गए, अमृतपाल 1 लाख से ज़्यादा वोटों से आगे

Haryana and Punjab Election Results Live Updates : पंजाब (Punjab Election  Results) के जालंधर से चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनाव जीत लिया है. ये जीत चन्नी ने एक लाख से भी ज़्यादा अंतर से दर्ज की. चन्नी को 3,68,560 वोट मिले. BJP उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकु की हार हो गई है. उन्हें 1,96,279 वोट मिले. वहीं पंजाब के खडूर साहिब सीट से निर्दलीय उम्मीदवार अमृतपाल सिंह जीत के क़रीब हैं. वो कांग्रेस के उम्मीदवार कुलबीर सिंह जीरा से 1 लाख से ज़्यादा वोटों से आगे हैं. अमृतपाल फिलहाल असम के डिब्रुगढ़ जेल में हैं.

लल्लनटॉप
10:41 PM
जून 6 2024
हरियाणा लोकसभा चुनाव रिजल्‍ट. (फ़ोटो - इंडिया टुडे)
LIVE UPDATES
5:53 PM
जून 4, 2024

Haryana and Punjab Election Results Live Updates : आम आदमी पार्टी की संगरूर से जीत

Haryana and Punjab Election Results Live Updates : पंजाब (Punjab Election  Results) के संगरूर लोकसभा सीट (Sangrur Lok Sabha Seat) से आम आदमी पार्टी (AAP) ने जीत हासिल की है. AAP के उम्मीदवार गुरमीत सिंह मीत हेयर को संगरूर से जीत मिली है. उन्हें 3,64,085 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के सुखपाल सिंह खैरा को 1,91,525 वोट मिले हैं.

5:44 PM
जून 4, 2024

Haryana and Punjab Election Results Live Updates : पंजाब के फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, अमृतसर और जालंधर से कांग्रेस की जीत

Haryana and Punjab Election Results Live Updates : पंजाब (Punjab Election  Results) के फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस उम्मीदवार अमर सिंह ने चुनाव जीत लिया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के गुरप्रीत सिंह को 34,202 वोट से हरा दिया है. साथ ही कांग्रेस के डॉ. धरमवीर गांधी ने पटियाला लोकसभा सीट से चुनाव जीत लिया है. ये जीत उन्होंने AAP के डॉ. बलबीर सिंह को हराकर दर्ज की है. अमृतसर से कांग्रेस के गुरजीत सिंह औजला भी चुनाव जीत गए हैं. गुरजीत ने AAP के कुलदीप सिंह धालीवाल को 40,301 वोटों से हराया. कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी जालंधर से पहले ही चुनाव जीत चुके हैं.

5:02 PM
जून 4, 2024

Haryana and Punjab Election Results Live Updates : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी जालंधर से जीत गए, अमृतपाल 1 लाख से ज़्यादा वोटों से आगे

Haryana and Punjab Election Results Live Updates : पंजाब के जालंधर से चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनाव जीत लिया है. ये जीत चन्नी ने एक लाख से भी ज़्यादा अंतर से दर्ज की. चन्नी को 3,90,053 वोट मिले. साथ ही BJP उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकु की हार हो गई है. उन्हें 2,14,060 वोट मिले. जीत हार का अंतर 1,75,993 रहा. वहीं पंजाब के खडूर साहिब सीट से निर्दलीय उम्मीदवार अमृतपाल सिंह जीत के क़रीब हैं. वो कांग्रेस के उम्मीदवार कुलबीर सिंह जीरा से 1 लाख से ज़्यादा वोटों से आगे हैं. अमृतपाल फिलहाल असम के डिब्रुगढ़ जेल में हैं.

2:55 PM
जून 4, 2024

Haryana Lok Sabha Elections Result : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी चुनाव जीते

Haryana Lok Sabha Elections Result : पंजाब (Punjab Election  Results) के जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी ने जीत हासिल की है. चरणजीत सिंह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं, उन्हें कांग्रेस ने मैदान में उतारा था. चन्नी 3,90,053 वोट मिले हैं, जबकि BJP नेता सुशील कुमार रिंकु को 2,14,060 वोट मिले हैं.

2:48 PM
जून 4, 2024

Haryana Lok Sabha Elections Result : सिरसा से कांग्रेस की कुमारी सैलजा को मिली जीत

Haryana Lok Sabha Elections Result : हरियाणा (Haryana Election  Results) के सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस ने जीत हासिल की है. कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा सिरसा से लोकसभा चुनाव जीत गए हैं. उन्हें 6,51,774 वोट मिले हैं, जबकि BJP के अशोक तंवर को 4,16,041 वोट मिले हैं. इस तरह वोट का मार्जिन 2 लाख से भी ज़्यादा रहा.

2:14 PM
जून 4, 2024

Haryana Lok Sabha Elections Result : 'जनता ने संकेत दिया...', वोटों की गिनती के बीच भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान आया

Haryana Lok Sabha Elections Result : हरियाणा (Haryana) में 10 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस और BJP के बीच लगातार घमासान मचा हुआ है. दोनों पार्टियों को 5-5 सीटों पर बढ़त हासिल है. इस बीच हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा,

"हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में समर्थन की लहर है. जनता ने संकेत दिया है कि वे हरियाणा में कांग्रेस की सरकार चाहते हैं."

2:12 PM
जून 4, 2024

Haryana Lok Sabha Elections Result: संगरूर से आम आदमी पार्टी की जीत

Haryana Lok Sabha Elections Result : पंजाब (Punjab Election  Results) के संगरूर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) ने जीत हासिल की है. AAP के उम्मीदवार गुरमीत सिंह मीत हेयर को संगरूर से जीत मिली है. उन्हें 3,48,433 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के सुखपाल सिंह खैरा को 1,80,643 वोट मिले हैं.

1:33 PM
जून 4, 2024

Haryana Lok Sabha Elections Result: चन्नी का जीतना लगभग तय, खट्टर भी जीत के क़रीब पहुंचे

Haryana Lok Sabha Election 2024 Results Live: पंजाब (Punjab Election  Results) में कांग्रेस के जालंधर से उम्मीदवार और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की लीड 1,67,079 तक पहुंच गई है. इससे माना जा रहा है कि वो जीत के क़रीब पहुंच गए हैं. इसी तरह मनोहर लाल ने भी 1,54,992 वोटों की लीड हासिल कर ली है. इससे उनके भी जीत का अंदाजा लगाया जा रहा है.

1:10 PM
जून 4, 2024

Haryana and Punjab Election Results Live Updates : पंजाब में पहली बार BJP को कोई सीट मिलती नज़र आई

Haryana and Punjab Election Results Live Updates : पंजाब के फ़िरोज़पुर से गुरमीत सिंह सोढ़ी को बढ़त मिलती दिख रही है. वो कांग्रेस के शेर सिंह घुबाया से 3120 वोटों का मार्जिन हासिल करते नज़र आ रहे हैं.

12:55 PM
जून 4, 2024

Haryana and Punjab Election Results Live Updates : 'हमारी उम्मीदों से कहीं ज़्यादा...', दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक की जनता को दिया धन्यवाद

Haryana and Punjab Election Results Live Updates : हरियाणा (Haryana Election  Results) के रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा 1,59,441 वोटों से ज़्यादा की लीड पार चुके हैं. उन्होंने अपनी इस लीड पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा,

"मुझे लगता है कि वे हमारी उम्मीदों के अनुरूप हैं. मैं हरियाणा के लोगों का धन्यवाद करता हूं. मुझे लगता है कि लोग हमारी उम्मीदों से कहीं ज़्यादा हमें आशीर्वाद दे रहे हैं."

  • Home
  • News
  • Haryana Lok Sabha Election Results 2024 Live Updates Vote counting Channi Jalandhar BJP Congress IND

Haryana and Punjab Election Results Live Updates : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी जालंधर से जीत गए, अमृतपाल 1 लाख से ज़्यादा वोटों से आगे

Haryana and Punjab Election Results Live Updates : पंजाब (Punjab Election  Results) के जालंधर से चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनाव जीत लिया है. ये जीत चन्नी ने एक लाख से भी ज़्यादा अंतर से दर्ज की. चन्नी को 3,68,560 वोट मिले. BJP उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकु की हार हो गई है. उन्हें 1,96,279 वोट मिले. वहीं पंजाब के खडूर साहिब सीट से निर्दलीय उम्मीदवार अमृतपाल सिंह जीत के क़रीब हैं. वो कांग्रेस के उम्मीदवार कुलबीर सिंह जीरा से 1 लाख से ज़्यादा वोटों से आगे हैं. अमृतपाल फिलहाल असम के डिब्रुगढ़ जेल में हैं.

लल्लनटॉप
10:41 PM
जून 6 2024
हरियाणा लोकसभा चुनाव रिजल्‍ट. (फ़ोटो - इंडिया टुडे)
LIVE UPDATES

Advertisement