The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Hard kaur twitter account has been suspended after posting video against PM Modi and Amit Shah

पीएम मोदी-अमित शाह के खिलाफ वीडियो डाला, हार्ड कौर का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया

खालिस्तान का विरोध करने वाली रैपर ने अब खलिस्तान का टैटू भी बनवा लिया है.

Advertisement
Img The Lallantop
रैपर और हिप-हॉप सिंगर हार्ड कौर पिछले कई दिनों से अपने बयानों की वजह से खबरों में हैं. फोटो- इंस्टाग्राम
pic
लालिमा
14 अगस्त 2019 (Updated: 14 अगस्त 2019, 07:45 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हार्ड कौर, रैपर और हिप-हॉप सिंगर हैं. पिछले कुछ दिनों से खबरों में बनी हुई हैं. अब एक बार फिर इनके बारे में जमकर बातें हो रही हैं.  उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया है.

दरअसल, हाल ही में उन्होंने अपने अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें वो पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के ऊपर गुस्सा करते दिख रही थीं. उन दोनों के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रही थीं. साथ ही खालिस्तान मूवमेंट का सपोर्ट कर रही थीं. हार्ड कौर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसके बाद अब उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया है.


हार्ड कौर का ट्विटर अकाउंट जो अब सस्पेंड हो गया है.
हार्ड कौर का ट्विटर अकाउंट जो अब सस्पेंड हो गया है.

और क्या था वीडियो में?

रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो यूके में शूट हुआ था. हार्ड कौर के साथ तीन सिख आदमी भी खड़े दिख रहे थे. सभी पीएम मोदी और अमित शाह के ऊपर गुस्सा निकाल रहे थे. हार्ड कौर ने वीडियो में कहा था,

'अगर हिम्मत है तो रिंग में आकर मुझसे फाइट करो. लोगों का इस्तेमाल क्यों कर रहे हो? मेरे से आकर लड़ो. मेरे परिवार को धमकी देने का क्या मतलब है, मुझे यूके में धमकी देने का, इंडिया में धमकी देने का, मेरे दोस्तों को धमकाने का, मेरे फैन्स को धमकाने का क्या मतलब है?'

हार्ड कौर इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. जो वीडियो उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया था, वही उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी डाला था. हालांकि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट अभी भी एक्टिव है. हार्ड कौर पिछले कई दिनों से खालिस्तान मूवमेंट का सपोर्ट कर रही हैं. उन्होंने तो अपने हाथों पर भी 'खालिस्तान' का टैटू बनवा लिया है. तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.


हार्ड कौर ने 'खालिस्तान' के सोपर्ट में टैटू भी बनवा लिया है.
हार्ड कौर ने 'खालिस्तान' के सोपर्ट में टैटू भी बनवा लिया है.

हार्ड कौर के खिलाफ FIR भी हो चुकी है

इस साल जून के महीने की बात है. हार्ड कौर ने सोशल मीडिया पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और RSS चीफ मोहन भागवत के खिलाफ पोस्ट किया था. योगी आदित्यनाथ को रेप मैन और मोहन भागवत को आतंकी बताया था.

इन पोस्ट के बाद RSS के एक स्वयंसेवक शशांक शेखर ने बनारस में हार्ड कौर के खिलाफ FIR करवाई थी. एनएआई की रिपोर्ट के मुताबिक, उन पर आईपीसी की धारा 124 ए (देशद्रोह की धारा), 500 (मानहानि), 153 ए (धर्म के आधार पर नफरत फैलाने पर), 505 (भड़काउ बयान) और आईटी एक्ट 66 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.


हार्ड कौर का करियर

जन्म यूपी के कानपुर में हुआ था. पिता की मौत के बाद मां ने दूसरी शादी कर ली. सौतेले पिता पूरे परिवार को बर्मिंघम लेकर गए. जहां हार्ड कौर ने 15 साल की उम्र में रैप करना शुरू कर दिया. उसके बाद हिप-हॉप भी गाने लगीं. कई साल तक यूके में रैपर और हिप-हॉप सिंगर के तौर पर काम किया. फिर बॉलीवुड में आईं. यहां उन्होंने कई फिल्मों में गाने गाए. 'जॉनी गद्दार' में 'मूव योर बॉडी', 'बचना ऐ हसीनों' में 'लकी बॉय', 'ABCD' फिल्म में 'साड्डा दिल वी तू' गाया. इनका 'डूब जा मेरे प्यार में' गाना काफी फेमस हुआ था. अक्षय कुमार की साल 2011 में आई फिल्म 'पटियाला हाउस' में हार्ड कौर ने एक्टिंग भी की थी.



वीडियो देखें: नेशनल अवॉर्ड्स में विकी कौशल और आयुष्मान खुराना ने क्या धमाल कर दिया है

Advertisement