ग्रेटर नोएडा में बीच सड़क विकलांग को बुरी तरह मारा गया, आरोपी रिश्तेदार निकले!
एक विकलांग के साथ ऐसा व्यवहार क्यों, ये है वजह.
Advertisement

पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. (फोटो- वीडियो स्क्रीनग्रेब ट्विटर @azizkavish)
"उत्तर प्रदेश. ग्रेटर नोएडा के जेवर में एक दिव्यांग व्यक्ति को डंडे से पीटा जाता है. उसकी स्कूटी तोड़ दी जाती है. दिव्यांग ढंग से खड़ा भी नहीं हो पाता. दोबारा मारा जाता है."
उत्तर प्रदेश. ग्रेटर नोएडा के जेवर में एक दिव्यांग व्यक्ति को डंडे से पीटा जाता है, उसकी स्कूटी तोड़ दी जाती है, दिव्यांग ढंग से खड़ा भी नही हो पाता, दोबारा मारा जाता है.. pic.twitter.com/W18SNJC9Cp
— Kavish Aziz (@azizkavish) March 29, 2022
लोगों का गुस्सा फूटा
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग भड़क गए. पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर पुलिस के कई ट्विटर हैंडल्स को टैग कर कड़े एक्शन की मांग होने लगी. माइकल नाम के यूजर ने यूपी सरकार के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए लिखा,"ये किस तरह का व्यवहार है? एक दिव्यांग व्यक्ति को दो लोग इतने बुरी तरह पीट रहे हैं. योगी आदित्यनाथ इनके ख़िलाफ़ कड़ा एक्शन लें."
@UPPViralCheck @UPGovt Please check on this what kind of behaviour is this one handicap Person is beaten by this two Animals.... @myogiadityanath please take strict action against this devils https://t.co/Dwq74F0tQ1 — Michael Mascarenhas (@MichaelForIndia) March 29, 2022एमके सैयद नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा,
"हमारे देश में ये क्या हो रहा है? धीरे-धीरे इंसानियत खत्म होती जा रही है. एक अपाहिज व्यक्ति को ऐसी बर्बरता से पीटा जा रहा है. नारी तो ममता का प्रतीक होती है, नारी का मन निर्मल होता है. इस वीडियो में नारी का रूप देख कर ऐसा लग रहा है कि बहुत बुरा समय आ गया है. हैरत है कोई बचाने वाला नहीं."
हमारे देश में ये क्या हो रहा है ? धीरे-धीरे इंसानियत खत्म होती जा रही है।एक अपाहिज वयकति को ऐसी बर्बरता से पीटा जा रहा है।नारी तो ममता का प्रतीक होती है नारी का मन निर्मल होता है।इस वीडियो में नारी का रूप देख कर ऐसा लग रहा है कि बहुत बुरा समय आ गया है।हैरत है कोई बचाने वाला नहीं। — M K Syed (@smk9259) March 29, 2022विवेक शुक्ला लिखते हैं.
"पति और पत्नी मिलकर एक दिव्यांग को पीट रहे हैं और कोई बचाने के लिए रुक भी नहीं रहा है. गांधी का देश है. समाज की तरफ से हिंसा का त्वरित और तात्कालिक विरोध होना चाहिए."
पति और पत्नी मिलकर एक दिव्यांग को पीट रहे हैं और कोई बचाने के लिए रुक भी नहीं रहा है। गांधी का देश है समाज की तरफ से हिंसा का त्वरित और तात्कालिक विरोध होना चाहिए । — Vivek Shukla (@Gajraj_Vivek) March 29, 2022क्या है पूरा मामला? यूपी पुलिस ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि ये मामला दो पक्षों के बीच विवाद का है. उसके मुताबिक जेवर इलाके के ही रहने वाले जुगेंद्र नाम के एक व्यक्ति ने अपना स्कूल रिश्तेदार गजेंद्र को लीज पर दे रखा था. गजेंद्र विकलांग हैं. कोरोना संकट के दौरान उस स्कूल को बंद करना पड़ा था. उस समय स्कूल के मालिक जुगेंद्र ने उसमें किराएदार रख लिए, जिसके चलते ही दोनों पक्षों में झगड़ा चल रहा था. पुलिस के मुताबिक इसके चलते ही विकलांग गजेंद्र के साथ मारपीट की गई.
थाना जेवर क्षेत्रान्तर्गत सोशल मीडिया पर वायरल मारपीट के वीडियो के संबंध में @AdcpGreno द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/Hg9QRdAKEj — POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) March 29, 2022इंडिया टुडे से जुड़े भूपेन्द्र चौधरी ने बताया कि दोनों आरोपी पति-पत्नी हैं. उनकी गिरफ्तारी हो गई है.