Cloudfare के आउटेज के चलते ट्रेडिंग वेबसाइट्स ठप क्या हुईं मीम्स वीरों की मौज हो गई!
पॉपुलर कंटेंट डिलिवरी नेटवर्क Cloudflare को आउटेज का सामना करना पड़ा. मीम्स वीरों ने यहां भी मौका बना लिया.

मंगलवार 21 जून को कई जानी-मानी ट्रेडिंग वेबसाइट्स ठप पड़ गईं. इसके चलते इनके यूजर्स काफी नाराज दिखे. दरअसल पॉपुलर कंटेंट डिलिवरी नेटवर्क (CDN) Cloudflare को आउटेज का सामना करना पड़ा. इस आउटेज की वजह से Zerodha, Groww, Upstox, Omegle, Discord जैसे प्लेटफॉर्म्स की सर्विस प्रभावित हुई. हालांकि मीम्स वीरों ने यहां भी मौका बना लिया. सोशल मीडिया, खासकर ट्विटर पर कई लोगों ने शिकायतें कीं, लेकिन साथ ही शेयर किए गए मजेदार मीम्स. एक नजर डालिए कुछ मजेदार मीम्स पर.
साइट्स डाउन होने की वजह से इनके पेज की स्क्रीन पर ‘500 Error’ नजर आ रहा था. बताया गया कि इस आउटेज के चलते लगभग 50 फीसदी इंटरनेट पर असर पड़ा.
खबरों के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में ये दूसरा मामला है, जब Cloudflare आउटेज देखने को मिला है. यूजर्स की जिंदगी में इस आउटरेज के चलते कैसी उथल पुथल हुई वो इन मीम्स में देखने को मिली.
Cloudflare की सर्विस ठप होने की वजह से बहुत से यूजर्स को ‘500 internal server error’ नजर आया. ऐसा तब होता है जब किसी वेब सर्विस में दिक्कत होती है. इस कंटेंट डिलिवरी नेटवर्क की सर्विस में दिक्कत की वजह से Medium.com, Zerodha, Groww, Upstox, Discord जैसे कई वेबसाइट्स को यूजर्स एक्सेस नहीं कर पा रहे थे. Shopify, Udemy, Canva, Discord, Acko Insurance जैसी पॉपुलर सर्विस भी Cloudflare पर काम करती हैं.
ये सभी वेबसाइट्स या ऐप्स Cloudflare नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करते हैं. बाद में कंपनी ने बताया कि दिक्कत को खोज लिया गया है और उसे ठीक किया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक कई ऐप्स बहाल हो गए थे.