The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Gurugram man shot dead in front of mother wife and children

गुरुग्राम के व्यापारी की मां, पत्नी और बच्चों के सामने हत्या, CCTV वीडियो आया सामने

सचिन नाम के व्यापारी अपने परिवार के साथ पंजाब के संगरूर में एक शादी में जा रहे थे. 29 फरवरी को परिवार रोहतक के लखनमाजरा के एक रेस्टोरेंट में रुका. तभी सफेद रंग की कार से आए हमलावरों ने 35 वर्षीय सचिन पर गोलियां चलाना शुरू कर दीं.

Advertisement
Gurugram man shot dead in front of mother
हमलावरों ने करीब 15-20 राउंड गोलियों की फायरिंग की. (सांकेतिक तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
राजविक्रम
8 मार्च 2024 (Updated: 8 मार्च 2024, 09:06 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा में गुरुग्राम के एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या (Haryana Trader Killed) कर दी गई. 3 लोगों ने व्यापारी पर कई गोलियां चलाईं. घटना को व्यापारी की मां, पत्नी और दो बच्चों के सामने अंजाम दिया गया. व्यापारी की मां ने हमलावरों से बेटे को बचाने की कोशिश की. इस बीच उनके भी पैर में भी गोली लग गई.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन नाम के व्यापारी अपने परिवार के साथ पंजाब के संगरूर में एक शादी में जा रहे थे. 29 फरवरी को परिवार रोहतक के लखनमाजरा के एक रेस्टोरेंट में रुका. तभी सफेद रंग की कार से आए हमलावरों ने 35 वर्षीय सचिन पर गोलियां चलाना शुरू कर दीं. जिसमें उनकी मौत हो गई.

लॉरेंस बिशनोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिशनोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वायरल वीडियो में एक शख्स खुद को गैंगस्टर रोहित गोदारा बताता नजर आ रहा है. और इस घटना की जिम्मेदारी भी ले रहा है. उसके मुताबिक, मृतक शख्स सचिन बुकी था, और विरोधी कौशल चौधरी-अमित डागर गैंग से ताल्लुक रखता था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावरों ने करीब 15-20 राउंड गोलियों की फायरिंग की. इस घटना को रात करीब 11:30 बजे अंजाम दिया गया. इससे पहले आस-पास मौजूद लोग कुछ समझ सकते, हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: गुजरात: क्राइम ब्रांच के ऑफिस परिसर में महिला डॉक्टर ने की आत्महत्या, इंस्पेक्टर पर लगे आरोप

CCTV फुटेज में क्या दिखा?

सीसीटीवी फुटेज में सचिन को रेस्टोरेंट से बाहर अपनी SUV गाड़ी के पास जाता देखा जा सकता है. फ्रेम में उनके बीवी और बच्चे भी नजर आ रहे हैं. तभी मौके पर रोड के किनारे खड़ी सफेद कार सचिन की SUV की तरफ आती है. इसी बीच अपनी गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर बैठे सचिन पर सफेद कार से गोलियां चलने लगती हैं. इस सब के बीच उनकी पत्नी बच्चों को बचाती हैं और सेफ जगह ले जाती हैं. वहीं मां सचिन की सचिन को बचाने की कोशिश करती हैं. लेकिन हलावरों की गोलियों से वो भी घायल हो जाती हैं. 

वीडियो: सोशल लिस्ट: गुरुग्राम में लग्जरी कार से चुराए गमले, वीडियो वायरल हुआ तो कार मालिक को खोज रहे सब

Advertisement

Advertisement

()