The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Woman Doctor suicide case in Ahmedabad Crime Branch Premises

गुजरात: क्राइम ब्रांच के ऑफिस परिसर में महिला डॉक्टर ने की आत्महत्या, इंस्पेक्टर पर लगे आरोप

Ahmedabad Crime Branch परिसर में सुसाइड की घटना के पीछे मृतक डॉक्टर और पुलिस इंस्पेक्टर के बीच क्या कनेक्शन था और कैसे सुसाइड तक बात पहुंच गई, इसे लेकर पुलिस ने जानकारी साझा की है.

Advertisement
Woman Doctor suicide case in Ahmedabad Crime Branch Premises
पीआई और महिला डॉक्टर के बीच पिछले चार-पांच साल से संबंध होने की बात सामने आई है. (सांकेतिक फोटो- इंडिया टुडे )
pic
प्रगति चौरसिया
7 मार्च 2024 (Updated: 7 मार्च 2024, 10:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात के अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के ऑफिस परिसर में एक महिला डॉक्टर ने कथित रूप से सुसाइड कर लिया. इस घटना से पूरे पुलिस प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया है. मृतक डॉक्टर ने सुसाइड नोट में एक पुलिस इंस्पेक्टर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. उनके और पुलिस इंस्पेक्टर के बीच क्या कनेक्शन था और कैसे सुसाइड तक बात पहुंच गई, इसे लेकर पुलिस ने जानकारी साझा की है.

क्राइम ब्रांच में महिला डॉक्टर ने की आत्महत्या

खबर के मुताबिक बुधवार, 6 मार्च की शाम को क्राइम ब्रांच ऑफिस कैंपस स्थित EOW ऑफिस के बाहर एक बेंच पर महिला का शव मिला. पता चला ये शव डॉक्टर वैशाली जोशी का था. शव के आसपास से इंजेक्शन भी मिले. घटना के बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया. इसे लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई जाने लगीं. 

TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक खेड़ा जिले के बालासिनोर की रहने वाली वैशाली जोशी ने हाल ही में निजी क्लिनिक खोला था. वो 2 हफ्ते से वीके खाचर नाम के पुलिस इंस्पेक्टर से मिलने की कोशिश कर रही थीं. वैशाली अहमदाबाद के शिवरंजनी इलाके में एक पीजी में रहती थीं.

सुसाइड की वजह क्या?

वैशाली के पर्स से 15 पेज का सुसाइड नोट मिला है. आजतक से जुड़े ब्रजेश दोशी की रिपोर्ट के मुताबिक सुसाइड नोट में क्राइम ब्रांच के पुलिस इंस्पेक्टर वीके खाचर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है. मामले को लेकर जांच अधिकारी ACP हीरेंद्र चौधरी ने बताया,

आर्थिक अपराध निवारण शाखा में तैनात पीआई और महिला डॉक्टर के बीच पिछले चार-पांच साल से संबंध था. कुछ महीनों से उनके रिश्ते में दरार आ गई थी. जिसके बाद वो डिप्रेशन में थीं. उन्होंने इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली.

वहीं वीके खाचर के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस इंस्पेक्टर एच भाटी ने बताया,

मामले की जांच चल रही है. हम इस पर अटकलें नहीं लगा सकते हैं. पुलिस PI वीके खाचर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत दर्ज करेगी. 

ये भी पढ़ें- आत्महत्या से पहले IPS ऑफिसर ने जो सुसाइड नोट लिखा, वो डरा देने वाला है

वैशाली के परिवार में उनकी मां और तीन बहनें हैं. 2 बड़ी बहनों में से एक विदेश में  रहती हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वीडियो: IPL के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का मॉडल तानिया सिंह सुसाइड केस से क्या कनेक्शन?

Advertisement