The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Guru Nanak travelled to Thaila...

राहुल गांधी का गुरु नानक पर बयान, भाजपा नेता ने कहा 'बेवकूफी के नाम पर कितना कुछ माफ करें...'

जवाब में लोग RSS से जुड़ी पत्रिका ऑर्गनाइज़र का स्क्रीनशॉट चिपका रहे हैं, जिसमें गुरु नानक के थाइलैंड जाने की बात लिखी है.

Advertisement
Rahul Gandhi says Guru Nanak had gone to Thailand, BJP raises questions
राहुल गांधी की स्पीच पर सवाल (कांग्रेस की फोटो)
pic
पुनीत त्रिपाठी
31 मई 2023 (Updated: 31 मई 2023, 11:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं. अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में Rahul Gandhi ने 31 मई को भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित भी किया. राहुल की स्पीच के कई हिस्से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. ऐसा ही एक हिस्सा है जिसमें राहुल कह रहे हैं -

‘मैंने गुरु नानक जी की तुलना में कुछ भी बड़ा नहीं किया है (भारत जोड़ो यात्रा के संदर्भ में). मैंने कहीं पढ़ा कि गुरु नानक जी सउदी अरब में मक्का तक गए थे. वो थाईलैंड तक गए थे. वो श्रीलंका तक गए थे. ये महान लोग हमारे पैदा होने से बहुत पहले से भारत जोड़ रहे थे...’

इस वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा नेता मंजिंदर सिंह सिरसा ने लिखा -

'प्रिय राहुल गांधी,

बेवकूफी के नाम पर हम कितना कुछ माफ करते रहेंगे? आपने ये कहां पढ़ा कि गुरु नानक थाईलैंड गए थे? क्या धर्म की बात करते हुए आपसे समझदारी की उम्मीद ही न की जाए?'

सिरसा के ट्वीट के जवाब में एक यूज़र ने लिखा -

‘पहले आप उनके बारे में पढ़िए. गुरु नानक जी ने चार उदासियों (आध्यातमिक यात्राएं) में नौ देश और 100 द्वीपों का दौरा किया था. उन्होंने मलय प्रायद्वीप का भी दौरा किया था, जो एक द्वीप है और दक्षिणी थाईलैंड का हिस्सा है. वो चौथी उदासी के दौरान मक्का गए थे. वो अलग-अलग समय पर चीन और श्रीलंका भी गए थे. पैदल सबसे अधिक यात्रा करने के मामले में गुरु नानक जी दूसरे स्थान पर हैं.'

एक दूसरे यूज़र ने लिखा -

‘वो किसी भी मसले पर इतने कैज़ुअल कैसे हो सकते हैं और कुछ भी कैसे बोल सकते हैं? कोई गहराई नहीं है, कोई समझ नहीं है. इतने कैज़ुअल हैं कि लापरवाह बन जाते हैं.’

वहीं एक और यूज़र ने ऑर्गनाइज़र का एक सक्रीनशॉट चिपका दिया. इसमें लिखा है कि गुरु नानक जी ने तीसरी उदासी के दौरान कई जगहों का दौरा किया. इसमें इंडोनेशिया और थाईलैंड भी शामिल हैं.

इसके अलावा राहुल की स्पीच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जुड़ा भी एक हिस्सा तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस हिस्से में राहुल ने मजाकिया लहजे में कहा कि पीएम मोदी को लगता है कि उन्हें सबके बारे के सब कुछ पता है. राहुल ने कहा कि दुनिया इतनी बड़ी है कि कोई भी व्यक्ति यह नहीं सोच सकता कि वो सबके बारे में सब कुछ जानता है. लेकिन भारत में कुछ लोग ऐसे हैं, जो सोचते हैं कि वो सबकुछ जानते हैं. राहुल के स्पीच के दौरान खालिस्तान के नारे भी लगे. उसके बारे में आप यहां पढ़ सकते हैं

वीडियो: राहुल गांधी ने PM मोदी पर खूब तंज कसे, अनुराग ठाकुर ने दिया ये जवाब

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement