The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Gulaal actor Savi Sidhu workin...

गुलाल, ब्लैक फ्राइडे का ऐक्टर कर रहा चौकीदार की जॉब, फिल्म देखने तक के पैसे नहीं

सावी रोते हुए कहते हैं, 'मैं अकेला होते-होते बिलकुल अकेला हो गया.'

Advertisement
Img The Lallantop
सवी सिद्धू
pic
आदित्य
19 मार्च 2019 (Updated: 18 मार्च 2019, 04:38 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सवी सिद्धू. पूरा नाम त्रिलोचन सिंह सिद्धू. इनकी पहली फिल्म 'पांच' थी जो रिलीज़ नहीं हुई. 'ब्लैक फ्राइडे' में इनका महत्वपूर्ण रोल था. 'गुलाल', 'पटियाला हाउस' जैसी फिल्मों में भी काम किया. 'बेवकूफियां', 'डी-डे', 'एस्केप फ्रॉम तालिबान' जैसी फिल्मों में भी देखे गए. मौजूदा वक्त में सवी मुंबई में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे हैं. फिल्म कंपैनियन हिंदी ने सवी से तफसील से बातचीत की है. करियर शुरू होने से लेकर अब तक के सफर पर.
फिल्मी दुनिया में कैसे पहुंचे सवी सिद्धू?
सवी ने लखनऊ से शुरूआती पढ़ाई की. इसके बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ पहुंच गए. यहां मॉडलिंग के ऑफर मिले. इसके बाद लॉ करने वापस लखनऊ आए. लखनऊ में पढ़ाई के साथ-साथ थिएटर भी किया. भाई की नौकरी मुंबई में लगी तो तो उनके लिए मुंबई आना बहुत आसान हो गया. इसके बाद डायरेक्टर, प्रोड्यूसर से मिलने का काम शुरू किया. धीरे-धीरे काम मिलना शुरू हुआ. अनुराग कश्यप के साथ पहली फिल्म 'पांच' की, जो रिलीज़ नहीं हुई. इसके बाद 'ब्लैक फ्राइडे' में इम्पोर्टेन्ट रोल था. फिर 'गुलाल' में भी काम किया. 'पटियाला हाउस' में काम करने का मौका मिला.
फिल्म पटियाला हाउस में अक्षय कुमार के साथ सवी सिद्धू
फिल्म पटियाला हाउस में अक्षय कुमार के साथ सवी सिद्धू

सवी बताते हैं कि उस वक्त काम की कोई दिक्कत नहीं हुई. एक वक्त तो ऐसा आ गया था कि इतने काम आ जाते कि मुझे ही छोड़ना पड़ता. फिर तबियत खराब रहने लगी. सोचा कि ब्रेक लूं और फिर आराम से लौटकर काम करना शुरू करूं. लेकिन उस दौरान फाइनेंशियल दिक्कतें भी बढ़ गईं. सेहत का भी साथ नहीं मिल रहा था. इसके बाद और भी बुरा दौरा आया. सबसे पहले वाइफ चली गईं. इसके बाद पापा, मम्मी, सास, ससुर सहित परिवार के कई लोगों की हर साल मौत हो रही थी. यह मेरे लिए सबसे बुरा दौर था. ये बताते हुए सवी रोने से लगते हैं. मैं अकेला होते-होते बिलकुल अकेला हो गया.
फिल्म देखना तो अभी ड्रीम है
सवी अभी सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं. 12 घंटे की इनकी शिफ्ट होती है. अभी तो सवी के पास डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से मिलने तक के पैसे नहीं हैं. फिल्मों को बहुत मिस कर रहे हैं लेकिन फिलहाल फ़िल्में देखना तो उनके लिए ड्रीम है.
बेवकूफियां फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ सवी.
बेवकूफियां फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ सवी.

अमिताभ और धर्मेन्द्र को मानते हैं
फिल्म कंपैनियन से बातचीत करते हुए सवी बताते हैं कि अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र का असर मुझ पर बचपन से ही रहा है. उनके जैसे कपड़े पहनता. उनके जैसे बोलने की कोशिश करता. फिर लोगों ने समझाया कि डुप्लीकेट मत बनो. खुद को बनाओ. सब कुछ होने के बाद भी अमित जी और धर्मेंद्र मुझ में कूट-कूट कर भरे हुए हैं.
सवी को उम्मीद है कि वे लौटेंगे.
सवी को उम्मीद है कि वे लौटेंगे.

लौटूंगा
सवी अभी पैसे जमा कर रहे हैं. कहते हैं कुछ पैसे जमा कर लूं फिर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर लोगों से मिलूंगा. उम्मीद है कि काम मिल जाएगा. पहले भी पॉजिटिव रिस्पोंस मिला है. काम देने से कोई मना नहीं करेगा.


वीडियो- महान दार्शनिक मोहनीश बहल: एक लड़का और एक लड़की कभी दोस्त नहीं हो सकते!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement