The Lallantop
Advertisement

IPL जीतने पर सारी टीम्स ने दी CSK को बधाई, मुंबई का ट्वीट तो देखने लायक है!

RCB और KKR के रिएक्शन भी पढ़ने लायक हैं.

Advertisement
csk crowned fifth ipl titel mi rcb rr kkr gt dc srh reacts
चेन्नई की जीत पर बाकी टीमों के रिएक्शन सामने आए. (फोटो- ट्विटर/PTI)
30 मई 2023 (Updated: 30 मई 2023, 12:57 IST)
Updated: 30 मई 2023 12:57 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2023 की ट्रॉफी चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के खाते में गई है. मुकाबले से बाहर हुई गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने चेन्नई को बधाई देते हुए लिखा कि उन्होंने मैच में जी जान लगा दी थी लेकिन वो उनका दिन नहीं था. CSK को देशभर से फैन्स की बधाइयां मिल रही हैं. साथ ही बाकी IPL टीमें भी जीत पर टीम को भर-भरकर बधाई दे रही हैं. 

गुजरात टाइटंस के ट्वीट पर नजर डालते हैं,

दिल्ली कैपिटल्स ने 2023 के IPL सीजन को यादगार बताते हुए चेन्नई को 5वीं ट्रॉफी जीतने की बधाई दी. साथ में फोटो भी शेयर की.

मुंबई इंडियंस ने भी चेन्नई सुपर किंग्स को बधाई दी और लिखा वो ये जीत डिजर्व करती है. 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आखिरी मैच की फिनिशिंग को फेयरीटेल जैसा बताते हुए धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत की बधाई दी.

राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई को बधाई दी. साथ ही फाइनल्स में पहुंचने के लिए गुजरात टाइटंस की परफॉर्मेंस की भी तारीफ की. 

लखनऊ सपुर जायंट्स ने भी धोनी और उनकी टीम को बधाई दी. LSG ने 2023 को चेन्नई का साल बताया.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्विटर पर लिखा, क्या मैच था. इसके लिए विसल पोडू. 5वीं ट्रॉफी के लिए चेन्नई की टीम को बधाई.

सनराइजर्स हैदराबाद ने लिखा, IPL2023 की शानदार एंडिंग. चेन्नई सुपर किंग्स को बधाई. आज रात गुजरात टाइटंस का टफ लक रहा लेकिन सीजन मजेदार था.

पंजाब किंग्स ने भी CSK को बधाई देते हुए ट्वीट किया. 

मैच की बात करें तो CSK ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी. गुजरात के लिए साइ सुदर्शन ने 47 गेंदों पर 96 रन की बेहतरीन पारी खेली. टीम ने बीस ओवर्स में 215 रन बनाए. और फिर दूसरी इनिंग्स की शुरुआत में ही बारिश आ गई. जिसके बाद चेन्नई को जीत के लिए 15 ओवर्स में 171 का टार्गेट मिला. टीम ने पांच विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. रविंद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर टीम को यादगार जीत दिलाई.

वीडियो: धोनी के छक्कों से लेकर शुभमन गिल के शतक तक, IPL 2023 के ना भूल पाने वाले मोमेंटस

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement