गुजरात में मांस खाने पर पाबंदी नहीं तो खुले में बेचने पर क्यों? CM भूपेंद्र पटेल ने ये रीजन दिया
वडोदरा और राजकोट में पहले ही ये नियम लागू कर दिया गया है.
Advertisement

गुजरात के अहमदाबाद शहर में नगर निगम ने सड़क किनारे नॉन वेज की बिक्री पर रोक लगा दी है (साभार: इंडिया टुडे)
"पब्लिक रोड पर नॉनवेज आइटम बेचने की अनुमति नहीं होगी. स्कूल, कॉलेज और धार्मिक स्थलों के 100 मीटर के दायरे में मांस नहीं बिकेगा. इस नियम का पालन मंगलवार 16 नवंबर से किया जाएगा."
गुजरात के कई शहरों में भी इसी तरह के नियम इससे पहले वडोदरा और राजकोट में भी ये नियम लागू किया जा चुका है. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक इन शहरों के नगर निगम ने कहा है कि जिन भी दुकानों पर नॉनवेज बिकता है, फिर चाहे वे स्थायी दुकानें हों, रेडी या स्टाल हों, सभी को Non-Veg को ढक कर रखना है. रिपोर्ट के मुताबिक नगर निगम का ये भी कहना है कि इन दुकानों से निकलने वाला धुआं सेहत के लिए नुकसानदेह होता है. वडोदरा नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष हितेन्द्र पटेल ने गुरुवार 11 नवंबर को कहा था,Stalls selling non-vegetarian items will not be allowed along public roads & in the 100-meter radius of schools, colleges & religious places, Town Planning Committee of Ahmedabad Municipal Corporation has decided. The execution will start tomorrow: Committee Chairman Devang Dani pic.twitter.com/TBDrlvCPrb
— ANI (@ANI) November 15, 2021
"अगर सड़क किनारे बनी दुकानों और स्टॉल वालों ने नॉन-वेज को नहीं ढका तो उनको वहां से दुकानें हटानी होंगी. सालों से मीट, मछली, अंडों को दुकान पर खुला रखा जाता है. लेकिन अब ये और नहीं चलेगा."सीएम भूपेंद्र पटेल क्या बोले? राज्य के कई शहरों में इस तरह के नियमों के लागू होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी बयान जारी किया. उनका कहना है,
"यहां सवाल वेज या नॉनवेज का नहीं है. लोगों को पूरी स्वतंत्रता है वो जो भी खाना चाहें खा सकते हैं. लेकिन जो भी खाद्य पदार्थ (Non-Veg) बिक रहा है, वो साफ और सुरक्षित हो, साथ ही सड़कों पर इन दुकानों की वजह से ट्रैफिक को किसी तरह की दिक्कत ना हो."
It is not a question of vegetarian and non-vegetarian. People are free to eat whatever they want. But the food being sold at stalls should not be harmful & the stalls should not obstruct traffic flow: Gujarat CM Bhupendra Patel in Anand pic.twitter.com/0839VdSjrp — ANI (@ANI) November 15, 2021नॉनवेज खाने की बिक्री पर इस तरह के प्रतिबंध पहले भी लगाए जा चुके हैं. उत्तर प्रदेश के मथुरा, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, नैमिषारण्य, देवबंद और देवा शरीफ जैसे धार्मिक स्थलों के आसपास मीट और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं उत्तराखंड के हरिद्वार में भी मांस की बिक्री पर रोक लगा दी गई है. इसके विरोध में उत्तराखंड के हाई कोर्ट में दो याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है.