मोरबी हादसे से पहले AAP के नेता किन 'धमाकों' की बात कर रहे थे?
हादसे के बाद सोशल मीडिया पर अलग ही जंग छिड़ी हुई है.

गुजरात के मोरबी (Morbi Bridge) में 30 अक्टूबर को केबल ब्रिज टूटने से हुए हादसे में 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद गुजरात सरकार ने मामले की जांच के लिए SIT गठित की. वहीं मोरबी पुलिस ने 31 अक्टूबर की शाम होते-होते 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसी बीच जब ग्राउंड पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था, तब सोशल मीडिया पर एक अलग की लड़ाई छिड़ी हुई थी.
दरअसल, ट्विटर पर लोगों ने AAP नेताओं को घेरा था. सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि मोरबी हादसे से पहले आप नेताओं ने कुछ ऐसे ट्वीट किए थे, जिनपर सवाल खड़े होते हैं.
दिनेश शर्मा नाम के ट्विटर यूजर ने आप नेता और दिल्ली से विधायक नरेश बालियान, आप यूथ विंग गुजरात के उपाध्यक्ष निखिल सवानी और एक अन्य शख्स के ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया. उन्होंने लिखा,
“मोरबी कांड के एक दिन पहले आप वालों के इन ट्वीट्स का अर्थ कोई भी समझ सकता है.”
अरूण त्रिपाठी नाम के यूजर ने भी निखिल सवानी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट कर लिखा,
“क्या आप पार्टी के नेता ज्योतिषी हैं, जो एक दिन पहले घोषणा कर दी. गुजरात के मोरबी में केबल पुल टूटा और शाहपुर मेट्रो स्टेशन के पास भयंकर आग लगना..न.”
वहीं सिया चौधरी नाम की यूजर ने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान के ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया. उन्होंने BJP और AAP को घेरते हुए लिखा,
“ये मात्र ट्वीट हैं या चुनावों के लिए लोगों की जानबूझकर बलि. एक बात तो है, बीजेपी और आप चुनाव के लिए किसी भी हद तक गिर सकती हैं.”
कई BJP नेताओं ने भी आप नेताओं के ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए. इधर, कई लोगों ने आम आदमी पार्टी के नेताओं के वायरल ट्वीट्स पर अलग तरह की प्रतिक्रिया दी. उन्होंने दावा किया कि ये सारे ट्वीट 30 अक्टूबर को गुजरात में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए ‘पाटीदार’ नेताओं अल्पेश कथारिया और रितिभाई मालवीय को लेकर हैं.
नितिन जी नाम के यूजर ने BJP नेता कपिल मिश्रा के ट्वीट के रिप्लाई में लिखा,
"ये हैं वो दो धमाके. कुछ तो शर्म करो मिश्रा (कपिल)."
एक और यूजर कमलेश मिश्रा ने भी दोनों लीडर्स के आप में शामिल होने की जानकारी देने वाले वाले ट्वीट के साथ कपिल मिश्रा को जवाब दिया. उन्होंने लिखा,
“यही है”
फिलहाल, इन ट्वीट्स को लेकर आरोप और प्रत्यारोप जारी हैं.
video: गुजरात के मोरबी में नदी पर बना पुल टूटा, जांच के लिए बनी SIT