The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • gujarat bridge collapse history of major Bridge Collapse incidents in india

मोरबी से पहले ये पुल हादसे देश को रुला गए

ये पहली बार नहीं है जब देश में किसी ब्रिज के टूटने से इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई हो.

Advertisement
Gujarat bride collapse: Know past Major Instances of Bridge Collapse in India
गुजरात के मोरबी में पुल टूटने के बाद बचाव कार्य करती एनडीआरएफ की टीम (फोटो- एएनआई)
pic
प्रशांत सिंह
31 अक्तूबर 2022 (Updated: 31 अक्तूबर 2022, 01:48 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात के मोरबी में रविवार शाम दिल दहलाने वाला हादसा हो गया. मोरबी के पास मच्छु नदी में एक केबल ब्रिज अचानक टूट गया. इससे ब्रिज पर मौजूद लोग नदी में गिर गए. हादसे में 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. आजतक की खबर के मुताबिक जिस वक्त हादसा हुआ तब पुल पर 400 से 500 लोग मौजूद थे. देश में ब्रिज टूटने का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हुई हैं. एक नजर कुछ ऐसे ही चर्चित हादसों पर.

कदलुडी नदी रेल पुल हादसा, केरल

साल 2001 में हुआ ये हादसा देश के सबसे बड़े ट्रेन हादसों में से एक है. इंडिया टुडे के मुताबिक इस हादसे में 57 लोगों की मौत हुई थी और बहुत बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे. उस समय की रिपोर्टों के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ था जब ट्रेन कोझिकोड के पास कदलुडी नदी को पार कर रही थी. तभी रेल पटरी टूट गई थी. इसके चलते ट्रेन पटरी से उतर गई.

रफीगंज रेलवे पुल हादसा, बिहार

बिहार के रफीगंज में 10 सितंबर, 2022 को बड़ा पुल हादसा हुआ था. यहां धवे नदी के ऊपर बने पुल से गुजर रही राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी. इस हादसे में लगभग 130 लोगों की जान गई थी. पुराने पुल में लगे जंग को हादसे का कारण बताया गया. लेकिन बाद में ये पाया गया कि इस एक्सीडेंट को नक्सलियों ने अंजाम दिया था.  

बिहार के भागलपुर में एक ऐसा ही हादसा साल 2006 में हुआ था. यहां 150 साल पुराना पुल उस वक्त गिर गया था जब हावड़ा-जमालपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस पुल से गुजर रही थी. इस हादसे में करीब 30 लोगों की जान गई थी.

वेलिगोंडा रेलवे पुल हादसा, तेलंगाना

29 अक्टूबर 2005 को हैदराबाद के पास स्थित वेलिगोंडा रेल पुल अचानक बाढ़ आने से बह गया था. उस समय एक ट्रेन पुल से गुजर रही थी. बाढ़ के कारण रेलवे लाइन का बहा हुआ हिस्सा न दिखने की वजह से ट्रेन आगे जाकर पलट गई. इस हादसे में 114 लोगों की जान गई थी और दो सौ से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

ऐसा ही एक और हादसा तेलंगाना के हैदराबाद में साल 2007 में हुआ था. यहां स्थित पंजागुट्टा एक निर्माणाधीन फ्लाइओवर गिरने से 15 लोगों की जान गई थी.

कोटा-चंबल पुल हादसा, राजस्थान

ये घटना साल 2009 की है. राजस्थान के कोटा स्थित चंबल नदी पर बन रहा निर्माणाधीन पुल गिर गया था. इंडिया टुडे के मुताबिक इस दुर्घटना में 28 लोगों की मौत हुई थी. इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही कार कंपनी Hyundai और Gammon के 14 अधिकारियों पर केस दर्ज किया गया था.  

कोलकाता फ्लाईओवर हादसा, पश्चिम बंगाल

31 मार्च 2016 के दिन कोलकाता स्थित निर्माणाधीन विवेकानंद फ्लाईओवर गिरने से 27 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में करीब 80 लोग घायल भी हुए थे. फ्लाईओवर बनाने वाली कंपनी IVRCL पर इस मामले में केस दर्ज किया गया था.

कोलकाता में साल 2018 में मजेरहाट पुल गिरने से 3 लोगों का मौत हो गई थी. इस घटना में 20 लोग घायल भी हुए थे. मजेरहाट पुल दक्षिण कोलकाता और दक्षिण-पश्चिम कोलकाता को जोड़ता है. उस वक्त की रिपोर्टों के मुताबिक पुल ज्यादा ट्रैफिक होने की वजह से गिरा था.

मुंबई-गोवा हाईवे पुल हादसा

2016 के इस हादसे में 40 से ज्यादा लोगों की जान गई थी. हादसा ब्रिटिश राज में बने सावित्री पुल के गिरने की वजह से हुआ था. ये पुल मुंबई-गोवा हाईवे पर मौजूद है. इस घटना में दर्जनों गाड़ियां एक नदी में गिर गई थीं, जिसमें दो बसें भी शामिल थीं.

मुंबई में साल 2017 में ऐसा एक और हादसा हुआ था. शहर के एलफिंस्टन रोड रेलवे स्टेशन स्थित पुल गिरने से 29 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं साल 2019 में मुंबई में एक और पैदल यात्री पुल गिरने की घटना हुई थी. ये पुल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बाहर बना था. इस घटना में छह लोगों की मौत हुई थी और 30 लोग घायल हो गए थे. 

वीडियो- मोरबी में ब्रिज हादसे के चश्‍मदीदों ने देखा हिला देने वाला मंजर, लोगों को बचाने में जुटे रहे

Advertisement

Advertisement

()