The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Gujarat ahmedabad Bajrang Dal members VHP ban muslim youth in navratri garba pandal To prevent love jihad

"जावेद ही जाते हैं, फातिमा और सकीना नहीं"- बजरंग दल ने मुसलमानों को गरबा में ना आने को कहा

बजरंग दल का दावा है कि गुजरात में 'लव जिहाद' के सबसे ज्यादा मामले नवरात्र के दौरान आते हैं.

Advertisement
gujarat-bajrang-dal-vhp-muslim-youth-ban-navratri
गुजरात में बजरंग दल और VHP के कार्यकर्ता पंडालों में आने वालों की आईडी चेक कर रहे हैं | फाइल फोटो: आजतक
pic
अभय शर्मा
30 सितंबर 2022 (Updated: 30 सितंबर 2022, 11:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात (Gujarat) में बजरंग दल (Bajrang Dal) और विहिप (VHP) ने मुस्लिम युवकों को लेकर एक बड़ा फरमान जारी किया है. इन संगठनों ने नवरात्र में गरबा का आयोजन करने वाले लोगों से पंडाल में मुसलमानों को प्रवेश न देने को कहा है. कई जगहों पर तो नवरात्र पंडाल के बाहर बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ता तैनात हैं. ये कार्यक्रम में आने वाले लोगों के पहचान पत्र चेक कर रहे हैं.

आजतक से जुड़े सौरभ वक्तानिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदू संगठनों का दावा है कि मुस्लिम युवक नवरात्र पंडाल में प्रवेश करते हैं और ‘लव जिहाद’ के लिए हिंदू लड़कियों को लुभाते हैं. इनके मुताबिक, गुजरात में ‘लव जिहाद’ की सबसे ज्यादा घटनाएं नवरात्र के दौरान ही होती हैं.

‘पंडाल में फातिमा और सकीना क्यों नहीं जातीं’

बजरंग दल के नेता ज्वालित मेहता ने इस बारे में कहा,

'नवरात्र पंडाल में सिर्फ जावेद ही क्यों जाते हैं? फातिमा और सकीना क्यों नहीं जातीं? हम अपने नवरात्र पंडाल में किसी भी मुस्लिम युवक को प्रवेश नहीं करने देंगे. वो केवल लव जिहाद के लिए जाते हैं. गरबा में कोई भी किसी भी समूह में शामिल हो जाता है, दोस्त बनाता है और हमारी हिंदू लड़कियों को लुभाता है. अगर उन्हें माताजी और नवरात्र से इतना प्रेम है, तो वे अपने-अपने स्थान पर ऐसे आयोजन करें, हम भी उसमें भाग लेंगे.'

मेहता ने आगे कहा,

‘हमारे कार्यकर्ता पूरे अहमदाबाद और गुजरात में घूम रहे हैं. किसी भी मुस्लिम युवक को नवरात्र पंडाल में प्रवेश करने से रोकने के लिए उन्हें नवरात्र पंडाल के बाहर तैनात किया गया है. वो तिलक लगा रहे हैं और पहचान पत्र भी चेक कर रहे हैं. हमें आयोजकों का भी अच्छा समर्थन मिल रहा है.’

इससे पहले 28 सितंबर को अहमदाबाद के कर्णावती क्लब में गरबा कार्यक्रम में गैर हिंदू युवकों के होने पर बजरंग दल ने जमकर हंगामा किया था. बजरंग दल के लोगों ने एक मुस्लिम युवक को बेरहमी से पीटा था.

वीडियो देखें : गुजरात सरकार ने भारत का गलत नक्शा दिखाया तो लोग भड़क उठे

Advertisement

Advertisement

()