The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Gujarat: 6 killed, 6 injured a...

गुजरात: अंबाजी दर्शन के लिए पैदल जा रहे 12 लोगों को कार ने कुचला, 6 की मौत

कार की आगे की बॉडी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है.

Advertisement
gujarat-ambaji-temple-accident-news
सीएम भूपेंद्र पटेल ने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की | फोटो: आजतक
pic
अभय शर्मा
2 सितंबर 2022 (Updated: 2 सितंबर 2022, 05:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात (Gujarat) के अरावली जिले में तेज रफ्तार कार ने 12 पैदल यात्रियों को कुचल दिया. इनमें से छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. इनमें से ज्यादातर यात्री पंचमहल जिले के कालोल के रहने वाले थे. शुक्रवार, 2 सितंबर को ये अंबाजी दर्शन के लिए पैदल जा रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एम्बुलेंस पहुंची और घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया.

आजतक से जुड़ीं गोपी घांघर की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा कितना गंभीर था इसका अंदाजा कार की हालत को देखकर ही लगाया जा सकता है. कार की आगे की बॉडी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के सीएम भूपेंद्र पटेल ने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. उन्होंने अरावली जिले के कलेक्टर को घायलों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने के लिए भी कहा है.

Gujarat के Ambaji Temple में भीड़

गुजरात का अंबाजी मंदिर शक्ति, भक्ति और आस्था का संगम कहा जाता है. बनासकांठा स्थित विश्व प्रसिद्ध इस मंदिर में लाखों की संख्या में देश और विदेश से श्रद्धालु देवी मां के दर्शन के लिए आते हैं. हालांकि, अंबाजी मंदिर में देवी की वास्तविक मूर्ति की पूजा नहीं होती है. इसके बजाय मंदिर में बीसा यंत्र की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस यंत्र को कोई भी नग्न आंखों से नहीं देख सकता है.

आने वाले 5 सितंबर से 6 दिनों के लिए यहां भादरवी पूनम मेले का आयोजन होना है. मेले में शामिल होने के लिए भारी संख्या में भक्त अंबाजी पहुंच रहे हैं. मेले का भव्य आयोजन करने के लिए बनासकांठा जिला प्रशासन और आरासुरी अंबाजी माता देवस्थान ट्रस्ट तैयारियों में जुटा है.

बीते महीने हुआ था भीषण एक्सीडेंट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते अगस्त में रक्षाबंधन के दिन आणंद जिले में भीषण हादसा हुआ था. जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी. घटना का शिकार हुए लोग रक्षाबंधन मनाकर लौट रहे थे. एक्सीडेंट कार, ऑटो रिक्शा और बाइक के बीच हुआ था.

वीडियो देखें: ED का आरोप है कि जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश चंद्रशेखर के सभी अपराधों के बारे में पता था

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement