The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Green Versace dress of Jennife...

जब इस अमेरिकन सुपरस्टार की झीनी ड्रेस दिखाने के लिए गूगल को अपनी फोटो सर्विस लॉन्च करनी पड़ी

जेनीफर लोपेज़ की ये तस्वीर दुनिया में सबसे ज़्यादा सर्च की जाने वाली तस्वीर थी.

Advertisement
Img The Lallantop
42वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर अपनी वर्ल्ड फेमस ड्रेस में जेनीफर लोपेज़.
pic
श्वेतांक
20 सितंबर 2019 (Updated: 20 सितंबर 2019, 06:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सोशल मीडिया पर घूमते-फिरते एक बड़ा इंट्रेस्टिंग फन फैक्ट पता चला. पता ये चला कि गूगल को इमेज यानी तस्वीरों वाली सर्विस क्यों लॉन्च करनी पड़ी. क्योंकि उसे मशहूर अमेरिकन एक्ट्रेस और सिंगर जेनीफर लोपेज़ की ड्रेस दिखानी थी. पहले किसी भी चीज़ के बारे में सर्च करने पर गूगल सिर्फ उससे जुड़े लिंक ही दे पाता था. लेकिन लोपेज़ की वो तस्वीर इतनी दुनियाभर में इतनी ज़्यादा बार गूगल पर सर्च की गई, कि गूगल ने अपनी फोटोज़ वाली अलग सर्विस ही लॉन्च कर दी.
आज कल जब हम गूगल खोलते हैं और सर्च करते हैं, तब भी सबसे पहले लिंक ही आते हैं. लेकिन अब हम उस कीवर्ड से जुड़ी तस्वीर, खबरें और वीडियोज़ भी सिर्फ एक क्लिक पर देख सकते हैं. अब बात उस तस्वीर की जिसके चक्कर में गूगल ने इतना बड़ा और ज़रूरी कदम उठाया. 23 फरवरी, 2000 को कैलिफॉर्निया (लॉस एंजेलिस) में 42वां ग्रैमी अवॉर्ड चल रहा था. यानी वो मौका, जब अमेरिकन बैंड 'सेंटाना' ने एक ही रात में 6 ग्रैमी अवॉर्ड्स जीतकर दुनियाभर में सनसनी मचा दी थी. लेकिन अवॉर्ड शोज़ के शुरू होने से पहले स्टार्स आना शुरू करते हैं. जिस रास्ते से होकर वो स्टेज या ऑडियंस वाली जगह तक पहुंचते हैं, उसे रेड कार्पेट कहते हैं. इसी रेड कार्पेट पर उस रात जेनीफर लोपेज़ भी पहुंची थीं. लेकिन यहां पर वो जो ड्रेस पहनकर पहुंची थी, उसका आज एक अलग वीकिपीडिया पेज है.
अपने छह ग्रैमी अवॉर्ड्स के साथ कार्लोस सेंटाना और उनके बैंड मेंबर.
अपने छह ग्रैमी अवॉर्ड्स के साथ कार्लोस सेंटाना (बीच में) और उनके बैंड मेंबर. आपको इस तस्वीर में अवॉर्ड्स सात नज़र आ रहे हैं क्योंकि एक गाने में इस बैंड और माइकल जैक्सन के साथ टाई हो गया था, इसलिए ये अवॉर्ड संयुक्त रूप से दोनों को मिला.

इतना खास क्यों था ये ड्रेस?
ये ड्रेस खास इसलिए था क्योंकि आम नहीं था. तब तक उस तरह के कपड़े लोगों ने देखे नहीं थे. हरे रंग की सिल्क और शिफॉन को मिलाकर बनी लंबे गले वाली झीनी ड्रेस, जो नहाने वाले रोब (बाथरोब) के डिज़ाइन में थी. इसे नाम दिया गया था 'ग्रीन वरसाचे ड्रेस ऑफ जेनीफर लोपेज़'. क्योंकि इसे गियानी वरसाचे की बहन डोनाटेला वरसाचे ने डिज़ाइन किया था. वरसाचे की शुरुआत करने वाले इटैलियन फैशन डिज़ायनर गियानी वरसाचे की बहन. 1997 में गियानी की मौत के बाद डोनाटेला के दिन ठीक नहीं चल रहे थे. लेकिन इस ड्रेस ने वरसाचे को वापस वर्ल्ड की लीडिंग लग्ज़री फैशन ब्रांड्स की लिस्ट में ऊपर ऊछाल दिया. तब इस 'ग्रीन वरसाचे ड्रेस' की कीमत 15 हज़ार यूएस डॉलर थी, यानी आज की तारीख में 10, 67,000 रुपए. 2015 में इस ड्रेस का डुप्लीकेट ग्रैमी के म्यूज़ियम में रखवाया गया. जेनीफर लोपेज़ की वो बेशकीमती ड्रेस पहने दुर्लभ तस्वीर आप नीचे देख सकते हैं.
jennifer-lopez-grammys-2000-1543847699

इंट्रेस्टिंग बात ये कि जेनीफर से पहले इस ड्रेस को दो मशहूर सेलेब्रिटीज़ पहन चुकी थीं. उन्हें इतनी मीडिया कवरेज नहीं मिली. लेकिन जब लोपेज़ इसे पहनकर पहुंची, तो सारे कैमरे और मीडिया अटेंशन उन्हीं की ओर चला गया. अवॉर्ड शो के खत्म होने के बाद लोपेज़ की ये तस्वीर खूब सर्च की जाने लगी. लेकिन तब गूगल में तस्वीर देखने की सुविधा उपलब्ध नहीं थी. गूगल को लगा ये तस्वीर लोगों तक पहुंचनी चाहिए. साथ ही ये बिज़नेस वेंचर फोटोज़ की मार्केट का गेम चेंज कर सकता है. ये सब सोच समझकर ग्रैमी नाइट के तकरीबन डेढ़ साल बाद 12 जुलाई, 2001 गूगल इमेज सर्च सर्विस लॉन्च की गई. इसमें किसी भी कीवर्ड को गूगल पर सर्च करने के बाद उसकी तस्वीर भी देखी जा सकती थी.


वीडियो देखें: 'जोकर' एक ऐसी फिल्म जिसके प्रीमियर में लोग 8 मिनट तक ताली बजाते रह गए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement