The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • gorakhpur cm yogi groom bulldozer wedding procession on jcb baraat in up

ससुराल ने मजाक में कहा था, "तुम्हारे बुलडोजर बाबा तो हार गए", गोरखपुर का दूल्हा बुलडोजर लेकर पहुंचा

दूल्हा कृष्णा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का फैन बताया गया है. इसीलिए ससुराल वालों का मजाक उसे पसंद नहीं आया.

Advertisement
gorakhpur cm yogi groom bulldozer groom wedding procession on jcb baraat in up
यूपी के गोरखपुर में सीएम योगी पर मजाक करना दूल्हे को इतना घर गया कि बुलडोजर से ही बारात निकाल दी. (तस्वीर-X)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
10 जुलाई 2024 (Published: 10:28 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

“तुम्हारे बुलडोजर बाबा तो हमारे संतकबीर में हार गए…”

यूपी के गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ पर ये मजाक करना एक दूल्हे को इतना अखर गया कि उसने बुलडोजर से ही बारात निकाल दी. खबर के मुताबिक लोकसभा चुनाव के बाद दुल्हन पक्ष ने दूल्हे से मजाक किया कि ‘बुलडोजर वाले बाबा’ की पार्टी BJP संतकबीर नगर में हार गई. यह बात दूल्हे को नागवार गुजरी. उसने तय किया कि अब तो वह बारात बुलडोजर से ही लाएगा. दूल्हे ने खुद को सीएम योगी का ‘सेवक’ बताते हुए कहा कि ‘बुलडोजर हमारे बाबा की शान है.’

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मामला गोरखपुर के खजनी तहसील के उनवल बाजार का है. यहां के रहने वाले मेहिन लाल वर्मा ने अपने बेटे कृष्णा की शादी मंगलवार, 9 जुलाई को संतकबीरनगर के खलीलाबाद में रहने वाले एक परिवार में तय की थी. जब बारात निकली तो लोग देखकर दंग रह गए. दूल्हा बुलडोजर पर बैठकर बारात लेकर निकला था. बारात जब लड़की पक्ष के घर पहुंची तो दूल्हा वहां भी बुलडोजर पर ही बैठ कर विवाह रस्म के लिए पहुंचा. इस दौरान दूल्हा काफी उत्साहित दिखा.

घर वालों ने क्या कहा?

रिपोर्ट के मुताबिक, दूल्हे के घर वालों ने बताया कि दूल्हा खुद को सीएम योगी का सेवक मानता है. उन्होंने आगे बताया कि बेटे कृष्णा की जब शादी तय हुई तो ससुराल पक्ष के लोगों ने मजाक में ताना मारते हुए कह दिया था कि इस बार बुलडोजर वाले बाबा की पार्टी हमारे यहां चुनाव हार गई. यह बाद दूल्हे को चुभ गई. और उसने तय किया कि वह अपनी बारात में बुलडोजर से ही जाएगा. कृष्णा ने शादी में परछावन की रस्म भी बुलडोजर पर सवार होकर ही पूरी की. ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि एक छोटा सा मजाक इतना सीरियस हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें- 20 सालों से महिला जिस 'इमामदस्ते' से मसाला कूट रही थी, पता चला वो हैंड ग्रेनेड था!

वहीं इस घटना का एक वीडियो भी आया है.

इसमें दूल्हा बुलडोजर के लोडर पर बैठ कर जाता दिख रहा है. लोग बुलडोजर के आसपास नाचते-झूमते चल रहे हैं. वहीं दूल्हे पर फूलों की वर्षा की जा रही है. और डीजे पर गाना बज रहा है ‘बाबा का बुलडोजर.’

वीडियो: योगी ने सदन में बुलडोजर और एनकाउंटर पर 'जाति' का जिक्र कर अखिलेश यादव को घेरा

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()