The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Google search to remove kidney stone get answer drink 2 litre urine

'पथरी हटानी है तो यूरिन पीयो', Google बाबा ने ऐसा ज्ञान दिया कि पढ़ने वालों का दिमाग भन्ना गया

एक यूजर ने GOOGLE SEARCH किया कि किडनी में स्टोन होने पर क्या करना चाहिए? इस पर गूगल ने जो जवाब दिया उसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. इस जवाब को लेकर गूगल की काफी किरकिरी हो रही है.

Advertisement
Google search to remove kidney stone get answer drink 2 litre urine
किडनी का स्टोन ठीक करने के लिए गूगल ने यूरिन पीने की सलाह दे डाली. (क्रेडिट - इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
10 मई 2024 (Published: 09:18 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंटरनेट के बाद अब दुनिया तेजी से आर्टिफिशियल इंटिलिजेंस (artificial intelligence) की ओर बढ़ रही है.  ऐसे Apps और सॉफ्टवेयर की बाढ़ आ गई है जो AI की मदद से कंटेंट बनाते हैं. ये काफी विश्वसनीय भी होते हैं. लेकिन कई दफा इनसे मिलने वाली जानकारी चौंकाने वाली और अजीबो-गरीब होती है. ऐसा ही गूगल के SEARCH GENERATIVE EXPERIENCE के साथ हुआ है. दरअसल एक यूजर ने सर्च किया कि किडनी में स्टोन मिलने पर क्या करना चाहिए? इस पर जो जवाब मिला, उसे सुनकर आपका भी दिमाग भन्ना जाएगा.

सर्च जेनेरेटिव एक्सपीरिएंस यानी SGE ने शख्स को किडनी की स्टोन निकालने के लिए तमाम एहतियातों के साथ यूरिन पीने की सलाह डे डाली. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स
पर @drill नाम के यूजर ने उस जवाब का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है जो उसे गूगल SGE ने दिया था. पोस्ट में देखा जा सकता है कि यूजर के सवाल के जवाब में गूगल AI ने बताया,  


बहुत सारे तरल पदार्थ, जैसे कि पानी, अदरक का पानी,नींबू सोडा या फलों का रस पीने से गुर्दे की पथरी को तेजी से निकालने में मदद मिल सकती है. 

ये भी पढ़ें - गूगल सर्च करने पर पैसा देना पड़ेगा क्या? गूगल वालों ने सब साफ कर दिया

यहां तक तो सब नॉर्मल है लेकिन इसके आगे वाली लाइन में गूगल ने एक अजीबोगरीब सलाह दे डाली. उसने कहा, 

आपको हर 24 घंटे में कम से कम 2 क्वार्ट्स (2 लीटर) यूरिन पीने का लक्ष्य रखना चाहिए. 

 

 

सोशल मीडिया पर इस पोस्ट पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. लोग गूगल एआई के खूब मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने AI को धन्यवाद देते हुए कहा,

 

इससे बुरा कुछ भी नहीं हो सकता

 

 

एक दूसरे यूजर ने सवाल पूछा, 

यदि मुझे मेरी किडनी की पथरी पसंद है और मैं इसे रखना चाहता हूँ तो क्या ?

 

 

एक और यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, 

मैंने सुना है कि दो लीटर गर्म कोका कोला से भी मदद मिलती है?

 

 

बीते 5 मई को शेयर किए गए इस पोस्ट को अब तक 17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इससे पहले भी गूगल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जेमिनी पर भी सवाल खड़े हुए थे. इसके बाद गूगल ने उसमें कुछ सुधार किए हैं.

वीडियो: गूगल की सर्च लिस्ट में 'भूपेंदर जोगी' ने कमाल कर दिया, हमें क्यों पसंद आते हैं ये मीम

Advertisement