The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • google search new ai feature anticipation

गूगल सर्च करने पर पैसा देना पड़ेगा क्या? गूगल वालों ने सब साफ कर दिया

खबर ये है कि गूगल अपने सर्च इंजन में भी प्रीमियम सर्विस लाने का सोच रही है. 'भी' इसलिए क्योंकि गूगल अपने कई सारे प्रोडक्ट के साथ प्रीमियम सर्विस का ऑप्शन देती है. मसलन ‘गूगल वन’, यूट्यूब प्रीमियम और गूगल बिजनेस. अब सर्च में क्या होने वाला वो ‘गूगल सर्च’ करके ही पता कर लेते हैं.

Advertisement
google ai search gemini
अगर गूगल ये प्रीमियम सर्विस अपने यूजर्स के लिए लाता है. और उनसे पैसे लेता है तो ये अपनी तरह का अलग प्रयोग होगा. (Image: India Today)
pic
राजविक्रम
5 अप्रैल 2024 (Updated: 5 अप्रैल 2024, 04:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सर्च शब्द का नाम लेते ही सबसे पहले याद आता है Google. गूगल निराश भी नहीं करता और अच्छी बात ये है कि इसके लिए गूगल अभी तक एक पैसा भी नहीं लेता. ‘अभी तक’ लेकिन हो सकता है कि शायद आगे से ऐसा नहीं हो. आप गूगल पर सर्च करने जाएं और गूगल कहे भईया पैसे ढीले (Google paid services) करो. खबर ये है कि गूगल ऐसा करने की सोच रहा है. लेकिन फिर भी आपको चिंता करने की उतनी जरूरत नहीं है.

खबर ये है कि गूगल अपने सर्च इंजन में भी प्रीमियम सर्विस लाने का सोच रही है. 'भी' इसलिए क्योंकि गूगल अपने कई सारे प्रोडक्ट के साथ प्रीमियम सर्विस का ऑप्शन देती है. मसलन ‘गूगल वन’, यूट्यूब प्रीमियम और गूगल बिजनेस. अब सर्च में क्या होने वाला वो ‘गूगल सर्च’ करके ही पता कर लेते हैं. 

Financial Times की खबर के मुताबिक गूगल अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड सर्च सर्विस के लिए पैसा ले सकती है. ये वही सर्विस है जिसे हम आजकल गूगल में सर्च करने पर सबसे पहले देखते हैं. याद कीजिए जब हम पहले गूगल पर सर्च करते थे तो सीधे कई सारी लिंक ओपन हो जाती थीं. मगर आजकल AI बेस्ड डिटेल्स स्क्रीन पर पहले फड़फड़ाते हैं. वैसे कंपनी ने इस सर्विस के साथ 'एक्सपेरिमेंटल' शब्द जोड़ा हुआ है. एकदम वैसे ही जैसे कई और चैट बॉट में लिखा होता है कि बॉट से गलती हो सकती है. क्योंकि वो अभी सीख रहा है. 

इसी का एक और रूप गूगल का बार्ड (Google Bard) चैट बॉट भी है जिसे आजकल जेमिनी के नाम से जाना जाता है. वही बार्ड जिसे Chat-GPT के लॉन्च के तुरंत बाद कंपनी ने जल्दबाजी में मार्केट में उतारा था. हालांकि बार्ड को कोई खास सफलता मिली नहीं तो कुछ महीनों के बाद जेमिनी को इसके बेहतर प्रोडक्ट बताकर लॉन्च किया गया. लेकिन इसका हाल भी बेहाल है. जेमिनी के साथ तो इतना पंगा हुआ कि खुद अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई को माफी मांगना पड़ी थी. 

ये भी पढ़ें: हर सवाल का जवाब देने वाले Google के AI ने कर दिया ऐसा कांड, बात सुंदर पिचाई की माफी तक पहुंच गई!

ऐसे में गूगल AI पावर वाली सर्च के लिए पैसे लेगा, वो थोड़ा अजीब लग रहा. लेकिन कंपनी जिस तरह से AI पर काम कर रही है तो हो सकता है वाकई कुछ तगड़े फीचर आने वाले हों. अगर ऐसा हुआ तो फिर जेब ढीली करना पड़ेगी.

रही नॉर्मल सर्च की बात तो वहां कोई दिक्कत नहीं. करते रहिए. बता दें ये खबर Financial Times ने अपने तीन सूत्रों के हवाले से बताई है. गूगल की तरफ से आधिकारिक तौर पर ऐसे कोई बात नहीं कही गई है. 

वीडियो: गूगल की सर्च लिस्ट में 'भूपेंदर जोगी' ने कमाल कर दिया, हमें क्यों पसंद आते हैं ये मीम

Advertisement