G20 में लगाए थे बढ़िया फव्वारे, लाखों के नोजल चोरी, पुलिस को क्या पता चला?
यह मामला तब सामने आया जब इस संबंध में दिल्ली पुलिस के पास एक FIR दर्ज कराई गई. यह शिकायत उस एजेंसी ने दर्ज कराई, जिसके पास इन फव्वारों के रखरखाव की जिम्मेदारी है.

लोकनिर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों ने कहा है कि दिल्ली में भारत मंडपम और दिल्ली गेट के पास लगाए गए फव्वारों के 36 नोजल (G20 Fountain Theft) चोरी हो गए हैं. इन नोजल्स की कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. G20 सम्मेलन की तैयारियों के दौरान इन फव्वारों को लगाया गया था.
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला तब सामने आया जब इस संबंध में दिल्ली पुलिस के पास एक FIR दर्ज कराई गई. यह शिकायत उस एजेंसी ने दर्ज कराई, जिसके पास इन फव्वारों के रखरखाव की जिम्मेदारी है.
PWD के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया,
"भारत मंडपम के बाहर लगे फव्वारों से 24 नोजल चोरी हुए हैं, जबकि दिल्ली गेट के बाहर से 12 नोजल चुराए गए हैं. चोरी G20 सम्मेलन के समापन के बाद हुई है."
PWD अधिकारी ने यह भी बताया कि रखरखाव वाली एजेंसी ने जो कैमरे लगाए हैं वो भारत मंडपम के गेट नंबर 6 और 7 को ही कवर करते हैं. उन्होंने आगे बताया,
"दिल्ली पुलिस ने भी कैमरे लगाए हुए हैं लेकिन हमें नहीं पता है कि वो काम करते हैं या नहीं. नोजल्स काफी महंगे हैं और हम उनका विकल्प तलाशने की कोशिश कर रहे हैं."
अधिकारी ने बताया कि दिल्ली गेट में जिन फव्वारों के स्टेनलेस स्टील वाले नोजल्स चोरी हुए हैं, उनकी जगह प्लास्टिक के नोजल्स लगा दिए गए हैं. लेकिन भारत मंडपम के बाहर से चोरी हुए नोजल्स को केवल स्टेनलेस स्टील के नोजल्स से ही बदला जा सकता है, उन फव्वारों में सिर्फ स्टेनलेस स्टील के नोजल ही फिट हो सकते हैं क्योंकि वो काफी बड़े फव्वारे हैं.
ये भी पढ़ें- G20 में चीनी डेलिगेशन के साथ मारपीट?
अधिकारी ने यह भी बताया कि विभाग ने महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा गार्ड तैनात किए हैं ताकि G20 सम्मेलन के दौरान जो भी निर्माण कार्य हुआ, उसकी सुरक्षा की जा सके. हालांकि, विभाग के लिए यह संभव नहीं है कि हर जगह गार्ड तैनात किए जाएं.
वीडियो: G20 में आए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो बुलेट प्रूफ कमरा छोड़, साधारण कमरे में अचानक से क्यों गए थे?

.webp?width=60)

