The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Frog leg found in samosa from a shop in ghaziabad, video viral

गाजियाबाद की दुकान के समोसे में 'मेंढक की टांग' निकलने का दावा, वीडियो वायरल

गाजियाबाद में एक मशहूर मिठाई की दुकान के समोसे में 'मेंढक की टांग' निकलने का आरोप लगा है. खाद्य विभाग की टीम ने जांच के लिए दुकान से समोसे के अलावा अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने लिए हैं.

Advertisement
 Frog Leg In Samosa (screengrab)
गाजियाबाद में समोसे में निकली मेंढक की टांग (स्क्रीनग्रैब)
pic
निहारिका यादव
12 सितंबर 2024 (Published: 08:09 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक नामचीन ब्रांड की दुकान से खरीदे गए समोसे में कथित तौर पर मेंढक की टांग निकलने से हड़कंप मच गया. ग्राहक ने इस घटना का वीडियो बनाया और दुकान पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान ग्राहक ने पुलिस को कॉल कर समोसे में मेंढक होने की सूचना भी दी.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र न्याय खंड इलाके के रहने वाले अमन कुमार के साथ हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि पास में मौजूद नामचीन मिठाई की दुकान बीकानेर स्वीट्स से उन्होंने चार समोसे पैक करा कर घर ले गए. लेकिन जैसे ही वो समोसे को खाने के लिए तोड़ते हैं, उन्हें समोसे के अंदर से मेंढक की टांग जैसी चीज दिखाई दी.

इसके बाद अमन ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाया. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो कुछ लोगों के साथ मिठाई की दुकान पर पहुंच कर शिकायत करते हैं. अमन और उनके साथियों ने दुकान पर हंगामा भी किया. इस दौरान काउंटर पर मौजूद कर्मचारी ने कहा कि गलती से हो गया है. इस पर कस्टमर और बिगड़ जाते हैं. इस दौरान अमन 112  पर कॉल कर पुलिस को भी मामले की सूचना देते हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार रामकेश के खिलाफ धारा 151 के तहत केस दर्ज किया है.

वहीं हंगामे के बाद फूड सेफ्टी विभाग की टीम भी दुकान पर पहुंची और समोसे का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया. मामले में विभाग के अधिकारी अरविंद यादव ने बताया कि शिकायत पर दुकान से समोसे के सैंपल एकत्र किए गए हैं और दुकानदार को नोटिस जारी किया जा रहा है. लिए गए सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.  

हाल के दिनों में खाने के सामान में कोई जानवर, कीड़ा या कोई भी दूषित पदार्थ निकल आने के कई मामले रिपोर्ट किए गए हैं. ऐसे में सावधानी जरूरी है. किसी भी खाद्य पदार्थ को खाने से पहले हमेशा उसकी पैकेजिंग की जांच करनी चाहिए. किसी भी तरह की छेड़छाड़ के शक, जैसे कि फटी हुई और खुली हुई सील, या पैकेज बहुत ही जर्जर और पुराना लग रहा हो, तो खाने के पैकेट और सामान दोनों को अच्छी तरह से जांचना चाहिए. इसके अलावा सामान निर्माता का लोगो, बैच नंबर और सबसे जरूरी मैन्यूफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट पर जरूर गौर करना चाहिए.

वीडियो: हिंदू इलाके में मुस्लिम परिवार ने घर खरीदा, लोगों ने कहा 'मुस्लिम को बसने नहीं देंगे'

Advertisement

Advertisement

()