The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Fridge compressor blast in hos...

नियमों की धज्जियां उड़ा कर चल रहा था हॉस्टल, अब फ्रिज कंप्रेसर फटने से दो शिक्षकों की मौत

निगम के अधिकारियों ने दो मंजिला इमारत की जर्जर हालत को देखते हुए अक्टूबर 2023 में इसे गिराने का नोटिस जारी किया था.

Advertisement
Fire in womens hostel in Madurai two teachers dead several rescued
किरायेदारों में से एक इनबा जेगादेसन ने अस्पताल चलाने के लिए बिल्डिंग को किराए पर लिया था. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
12 सितंबर 2024 (Published: 05:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तमिलनाडु में फ्रिज का कंप्रेसर फटने से दो टीचर्स की मौत हो गई. घटना एक प्राइवेट विमेंस हॉस्टल में हुई (Fire in womens hostel in Madurai). महिलाओं की मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर तीन अन्य महिलाओं को मामूली चोटें आई हैं. 24 अन्य को रेस्क्यू कर लिया गया है.

फ्रिज का कंप्रेसर फटने की ये घटना तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से लगभग 500 किलोमीटर दूर स्थित मदुरै में हुई. एनडीटीवी में छपी जे सैम डेनियल स्टालिन की रिपोर्ट के मुताबिक घटना एक प्राइवेट विमेंस हॉस्टल में 12 सितंबर की सुबह लगभग साढ़े 5 बजे हुई. बताया गया कि विशाखा विमेंस हॉस्टल में कंप्रेसर में ब्लास्ट के बाद दो महिला टीचर्स की दम घुटने से मौत हो गई.

दी हिंदू में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने मृतकों की पहचान शोलावंदन स्थित सरकारी माध्यमिक विद्यालय की टीचर परिमाला सौंदरी और एक प्राइवेट केटरिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ाने वाली सरन्या के रूप में की है.

घटना की सूचना मिलते ही मदुरै फायर स्टेशन से बचाव कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. तुरंत आग बुझाई गई और इमारत की पहली तथा दूसरी मंजिल पर फंसी महिलाओं को बचाया गया. तीन महिलाओं को मामूली चोट आई, वहीं पुलिस ने 24 अन्य महिलाओं को बचा लिया.

हॉस्टल चला रहा शख्स गिरफ्तार

घटना के सिलसिले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. मदुरै के पुलिस आयुक्त जे लोगनाथन ने बताया कि घटना के आरोप में इन्बा जगदीशन नाम के व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है. ये शख्स हॉस्टल चला रहा था. अधिकारी ने बताया कि ब्लास्ट किस वजह से हुआ, ये अभी साफ नहीं हो पाया है. पुलिस कंप्रेसर के फटने के कारणों की जांच कर रही है.

हॉस्टल का मुकदमा चल रहा है

पुलिस की जांच में ये भी सामने आया है कि पेरियार बस स्टैंड के पास बने विशाखा विमेंस हॉस्टल का संपत्ति से जुड़ा मुकदमा चल रहा है. हॉस्टल का लाइसेंस भी रिन्यू नहीं कराया गया था. जिले की कलेक्टर एमएस संगीता ने जानकारी दी कि नियमों का उल्लंघन कर अवैध निर्माण करने वालों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा.

दी हिंदू की रिपोर्ट बताती है कि निगम के अधिकारियों ने दो मंजिला इमारत की जर्जर हालत को देखते हुए अक्टूबर 2023 में इसे गिराने का नोटिस जारी किया था. जिसके बाद बिल्डिंग मालिक ने निगम की कार्रवाई पर स्टे-ऑर्डर ले लिया था. बिल्डिंग के मालिक एस दिनकरन ने बताया कि किरायेदारों में से एक इनबा जेगादेसन ने अस्पताल चलाने के लिए बिल्डिंग को किराए पर लिया था. लेकिन उसने पहली और दूसरी मंजिल को हॉस्टल में बदल दिया था.

वीडियो: Mumbai में SUV चला रहे नाबालिग ने बाइक सवार को टक्कर मारी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement