रफाल पर झूठ बोलता पकड़ा गया पाक मीडिया, फ्रांस ने गजब बेइज्जती कर डाली
अपनी 'नापाक' हरकतों से बाज न आते हुए Pakistan एक बार फिर Rafale और Operation Sindoor पर झूठ फैलाने की कोशिश कर रहा था. पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया गया कि फ्रेंच कमांडर ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के दबदबे की पुष्टि की है.

पाकिस्तान अब अपने झूठ के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी शर्मिंदा हो रहा है. भारत तो उसके झूठे प्रोपेगेंडा की पोल हमेशा से खोलता आया है. लेकिन इस बार फ्रांस ने भी पाकिस्तानी मीडिया की क्लास लगा दी. फ्रांस की नौसेना ने एक्स पर पोस्ट करते हुए पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश कर दिया और साथ ही साथ सच्चाई भी बता दी.
अपनी 'नापाक' हरकतों से बाज न आते हुए पाकिस्तान एक बार फिर रफाल और ऑपरेशन सिंदूर पर झूठ फैलाने की कोशिश कर रहा था. पाकिस्तानी मीडिया जियो टीवी ने एक आर्टिकल में दावा किया कि फ्रेंच कमांडर ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के दबदबे की पुष्टि की है. आर्टिकल में फ्रेंच कमांडर कैप्टन जैक्विस लौने के हवाले से कहा गया,
फ्रेंच नेवी ने खोल दी पोलभारतीय रफाल, चीनी J-10C फाइटर जेट की टेक्नोलॉजिकल बेहतरी की वजह से नहीं, बल्कि पाकिस्तान एयर फोर्स की बेहतर तैयारी की वजह से गिरा था.
फ्रेंच नेवी ने इस आर्टिकल को पूरी तरह फेक न्यूज बताया है. नेवी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जिस कैप्टन लौने के हवाले से यह बातें कही गई हैं, उन्होंने कभी इस तरह के बयान छापने की मंजूरी दी ही नहीं. साथ ही बताया गया कि ऑर्टिकल में केवल गलत जानकारी और फर्जी खबरें हैं. फ्रेंच नेवी ने पोस्ट में कहा,
पहली बात, कैप्टन का नाम इवान है, जैक्विस नहीं. आर्टिकल में जो बताया गया है, उसके उलट, उनकी जिम्मेदारियां सिर्फ ऑर्गेनिक नेवल एयर स्टेशन को कमांड करने तक ही सीमित हैं. कैप्टन इवान लौने से जब ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने न तो कन्फर्म किया और न ही इनकार किया कि इंडियन फाइटर जेट्स को मार गिराया गया था. उन्होंने चीनी सिस्टम द्वारा भारतीय रफाल के संभावित जैमिंग पर भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
फ्रेंच नेवी ने पोस्ट में आगे कहा,
उन्होंने (कैप्टन इवान ने) एक फाइटर पायलट के तौर पर अपना नज़रिया बताया कि हवाई लड़ाई में पायलटों को जानकारी के ओवरलोड का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि कॉकपिट में बहुत ज़्यादा जानकारी आती है, जिससे एयरक्राफ्ट चाहे जितने भी हों, हालात की जागरुकता में कमी आ सकती है.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के पेशावर में पैरामिलिट्री हेडक्वार्टर पर आत्मघाती हमला, 3 सुरक्षाबलों की मौत, 2 हमलावर भी ढेर
फ्रेंच नेवी ने अंत में स्पष्ट किया कि कैप्टन इवान ने कभी चाइनीज J10 की चर्चा की ही नहीं. फ्रेंच नेवी की पोस्ट से एक बार फिर साबित हो गया कि पाकिस्तान कैसे रफाल और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर झूठ फैलाता आया है. पोस्ट के नीचे कमेंट में सोशल मीडिया यूजर्स ने भी जमकर पाकिस्तान की आलोचना की. लोगों ने कहा कि पाकिस्तान पूरी कोशिश करता है कि हर तरफ से उसे शर्मिंदगी झेलनी पड़े.
वीडियो: दुबई एयर शो में तेजस क्रैश: वायरल वीडियो में पाकिस्तानी पत्रकार की शर्मनाक हरकत


