The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pakistan peshawar para military headquarter attack by suicide bomber

पाकिस्तान के पेशावर में पैरामिलिट्री हेडक्वार्टर पर आत्मघाती हमला, 3 सुरक्षाबलों की मौत, 2 हमलावर भी ढेर

Pakistan के खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी Peshawar में पैरामिलिट्री फोर्सेज के मुख्यालय पर आत्मघाती हमला हुआ है. हमले में तीन लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं सुरक्षा बलों ने दो हमलावरों के मारे जाने की जानकारी दी है.

Advertisement
Pakistan peshawar  suicide bomber peshawar
पाकिस्तान के पेशावर में आत्मघाती हमला हुआ है. (एक्स)
pic
आनंद कुमार
24 नवंबर 2025 (Updated: 24 नवंबर 2025, 11:13 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर में फेडरल कांस्टेबुलरी (FC) के मुख्यालय पर सुसाइड अटैक हुआ है. यह पैरामिलिट्री फोर्सेज का मुख्यालय है. 24 नवंबर की सुबह यहां दो धमाकों की आवाज सुनी गई. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करके ऑपरेशन शुरू कर दिया है. 

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक , अभी इस हमले में 3 सुरक्षाबलों की मौत की खबर है. वहीं डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक दो हमलावर मारे गए हैं और सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है. 
खैबर पख्तूनख्वा पुलिस के आईजी जुल्फिकार हमीद ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया,

 पेशावर के सदर में फेडरल कांस्टेबुलरी मुख्यालय में दो आत्मघाती बम विस्फोट हुए हैं. एक विस्फोट मेन गेट पर और दूसरा मोटरसाइकिल स्टैंड पर हुआ. आतंकवादियों के एफसी मुख्यालय में एंट्री लेने की भी संभावना है. फिलहाल गोलीबारी चल रही है.

पाकिस्तान में फेडरल कांस्टेबुलरी एक सिविलियन पैरामिलिट्री फोर्स है. इसे मूल रूप से फ्रंटियर कांस्टेबुलरी कहा जाता था. लेकिन इसका नाम जुलाई में पाकिस्तान सरकार ने बदल दिया. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोर्स का मुख्यालय एक भीड़-भाड़ वाले इलाके में कैंट एरिया के करीब स्थित है.

पाकिस्तान में फेडरल कांस्टेबुलरी एक सिविलियन पैरामिलिट्री फोर्स है. इसे मूल रूप से फ्रंटियर कांस्टेबुलरी कहा जाता था, लेकिन इसका नाम जुलाई में पाक सरकार ने बदल दिया था. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार इस फोर्स का मुख्यालय एक भीड़-भाड़ वाले इलाके में, एक सैन्य छावनी (कैंट एरिया) के करीब स्थित है.

पेशावर में यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में लगातार हमले बढ़े हैं. नवंबर 2022 में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने सरकार के साथ चल रहे सीजफायर को खत्म कर दिया था और सुरक्षा बलों, पुलिस और सेना पर हमले की धमकी दी थी.

सितंबर में भी हुआ था हमला

सितंबर के महीने में भी खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले में इसी तरह का हमला हुआ था. उस दौरान छह पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे. जबकि पांच हमलावरों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया था. पाकिस्तानी सेना का दावा था कि ये हमला TTP की तरफ से किया गया था. 

वीडियो: ख्वाजा आसिफ ने कहा-'पाकिस्तान अलर्ट है', किस बात से घबराए हुए हैं पाकिस्तानी रक्षा मंत्री?

Advertisement

Advertisement

()