The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • Four held for stealing French ...

चांदनी चौक घूमने गए थे भारत में फ्रांस के राजदूत, जेब से मोबाइल चोरी हो गया!

घटना 20 अक्टूबर की है. भारत में French Ambassador Thierry Matthau अपनी पत्नी के साथ चांदनी चौक गए थे. इस दौरान उनकी जेब से मोबाइल चोरी हो गया.

Advertisement
Ambassador of France to India Thierry Mathou
भारत में फ्रांस के राजदूत का मोबाइल चोरी करने के आरोप में चार लोगों को पकड़ा गया है. (थिएरी मथौ की फाइल फोटो: X)
pic
सुरभि गुप्ता
30 अक्तूबर 2024 (Updated: 6 नवंबर 2024, 18:51 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत में फ्रांस के राजदूत थिएरी मथौ (Thierry Mathou) दिल्ली के चांदनी चौक गए थे. वहां उनका मोबाइल चोरी हो गया. पुलिस से शिकायत की गई. मोबाइल चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम बनाई गई. CCTV फुटेज खंगाले गए और तब जाकर फ्रांस के राजदूत का मोबाइल बरामद हुआ. इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को पकड़ा है. एक अधिकारी ने बुधवार, 30 अक्टूबर को इसकी जानकारी दी.

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक घटना 20 अक्टूबर की है. भारत में फ्रांस के राजदूत थिएरी मथौ अपनी पत्नी के साथ चांदनी चौक गए थे. बाजार घूमने के दौरान उनकी जेब से उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें एम्बेसी से 21 अक्टूबर को इस घटना की सूचना मिली थी.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कराई गई थी. शिकायत में जानकारी दी गई कि Thierry Mathou का फोन 20 अक्टूबर को दोपहर 3.20 बजे जैन मंदिर के पास भीड़भाड़ वाले बाजार से चोरी हुआ. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2) के तहत चोरी का मामला दर्ज किया. 

ये भी पढ़ें- इंडियन नेवी ने भारतीय 'तेजस' की जगह फ्रांस के राफेल को क्यों चुना?

इसके बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की. एक टीम बनाई गई. चांदनी चौक इलाके के CCTV फुटेज खंगाले गए. आखिरकार फ्रांस के राजदूत का मोबाइल फोन बरामद करने में पुलिस को कामयाबी मिली. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से फ्रांस के राजदूत का मोबाइल मिसा. इन आरोपियों की उम्र 20 से 24 साल के बीच है.

अधिकारी ने बताया कि आरोपी यमुना पार क्षेत्र के रहने वाले हैं. फ्रांस के राजदूत थिएरी मथौ को उनका मोबाइल फोन लौटा दिया गया है. साथ ही, इस मामले में आगे की जांच जारी है.

वीडियो: पीएम मोदी का दिया मुकुट मंदिर से चोरी, विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश को चिट्ठी में क्या लिखा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement