महाराष्ट्र (Maharashtra) के अहमदनगर जिले में चार दलित युवकों की पिटाई का मामलासामने आया है. उन्हें चोरी के शक में पेड़ से उल्टा लटकाकर डंडों से पीटा गया. खबरहै कि उनमें दो लड़के नाबालिग हैं. घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरलहै. मामले में छह आरोपियों के शामिल होने की बात सामने आई है. उनमें से दो कोगिरफ्तार कर लिया गया है. देखें वीडियो.