14 जनवरी 2017 (Updated: 14 जनवरी 2017, 12:30 PM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
पंजाब के पूर्व सीएम सुरजीत सिंह बरनाला नहीं रहे. वो 91 साल के थे. पंजाब का सीएम होने के साथ वो बाद में कई राज्यों के राज्यपाल भी रहे. मोरारजी के समय में वो मंत्री भी रहे. जिन राज्यों में राज्यपाल रहे , उनमें से तमिलनाडु, उत्तराखंड और आंध्रप्रदेश थे. नेता वो अकाली दल के थे. उनकी मौत चंडीगढ़ के पीजीआई में हुई. वो 21 अक्टूबर 1925 को हरियाणा के अटेली में पैदा हुए थे.
https://twitter.com/ANI_news/status/820240003687034880
शिरोमणि अकाली दल से अंत के दिनों में उनकी बनती नहीं थी. उनका एक बेटा कांग्रेस और एक बेटा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गया था.