महाकुंभ में वायरल हुए 'फ्लाईओवर बाबा', उछल-उछलकर श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद!
Mahakumbh 2025: इन दिनों महाकुंभ का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब घूम रहा है. जिसमें ‘flyover Baba’ का आशीर्वाद लेने के लिए होड़ लगी हुई है. अब ये ‘फ्लाई ओवर बाबा’ क्या बला है? बताते हैं.
.webp?width=210)
‘आस्था’ और ‘अंधविश्वास’ के बीच एक महीन रेखा होती है. आस्था जो ‘विश्वास’ के सहारे मजबूत होती है और अंंधविश्वास जिसका कोई ‘सिर-पैर’ नहीं होता. ‘अंधविश्वास’ के जन्म लेने के लिए हिंदुस्तान सबसे ठीक जगह है. यहां भोले-भाले नागरिकों का ‘अंधा भरोसा’ उस तक खाद-पानी पहुंचाता है. सोशल मीडिया पर वायरल होते इस तरह के तमाम वीडियो इसके सबूत हैं. कभी ‘डस्टबिन’ को भगवान की मूर्ति मानकर उसे भोग लगाती महिलाएं दिख जाती है. तो कभी कुछ पुरुष दिख जाते हैं. जो मंदिर की AC से टपकते हुए पानी को ‘प्रसाद’ मानकर ग्रहण कर रहे होते हैं. इन दिनों कुंभ का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब घूम रहा है. जिसमें ‘फ्लाईओवर बाबा’ का आशीर्वाद लेने के लिए होड़ लगी हुई है. अब ये ‘फ्लाईओवर बाबा’ क्या बला है? बताते हैं.
क्या है वीडियो में?इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर रोहित उपाध्याय (@rohitupadhyaay) नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. लल्लनटॉप से बात करते हुए रोहित ने बताया कि ये वीडियो प्रयागराज के ‘अल्लापुर फ्लाईओवर’ का है. वीडियो में नजर आ रहा है कि फ्लाईओवर के नीचे से श्रद्धालु गुजर रहे हैं. ये श्रद्धालु उछल-उछल कर फ्लाईओवर की छत को छूने की कोशिश कर रहे हैं. रोहित ने बताया कि किसी शख्स ने संभवत: उत्साह में आकर पहली बार ऐसा किया होगा. लेकिन जब भीड़ ने पीछे से उसे ऐसा करते हुए देखा, तो उन्हें लगा कि ये कोई प्राचीन मान्यता है. इसके बाद शुरू हुआ ‘फ्लाईओवर बाबा’ का आशीर्वाद लेने का सिलसिला.
ये भी पढ़ें: ट्रैफिक से बचने के लिए निकाला गजब जुगाड़, चंद मिनटों में उड़कर पहुंचा एग्जाम सेंटर! वीडियो वायरल
'इसे कहते हैं भेड़ चाल…'वीडियो में कुछ महिलाएं भी नजर आ रही हैं. ये महिलाएं छत ना छू पाने के चलते ‘फ्लाईओवर’ की दीवारों को ही छूकर कथित आशीर्वाद लेती नजर आ रही हैं. वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोग खूब मौज ले रहे हैं. अलग-अलग यूजर्स की अपनी अलग प्रतिक्रियाएं हैं. एक यूजर ने लिखा,
‘वे बस ‘फ्लाईओवर ब्रिज’ से प्रार्थना कर रहे हैं कि वह उस पर न गिरे.’

वहीं एक यूजर ने लिखा,
‘इसे ही भेड़ चाल कहते हैं’

बता दें कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक महाकुंभ में तकरीबन 50 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं.
वीडियो: महाकुंभ: श्रद्धालुओं के लिए कार्डबोर्ड की जुगाड़ से बनाए गए हैं बेड, लेकिन इतने बेड आए कहां से?